CBSE के 10वीं और 12वीं जमात तलबा के लिए खुसखबरी, इस तारीख आ रहे हैं नतीजे
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam701902

CBSE के 10वीं और 12वीं जमात तलबा के लिए खुसखबरी, इस तारीख आ रहे हैं नतीजे

हालांकि ICSE की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में ये भी कहा गया कि वो 12वीं जमात के अलावा 10वीं जमात के तलबा को भी बाद में इम्तिहानात देने का ऑप्शन दे सकते हैं.

फाइल फोटो
फाइल फोटो

नई दिल्ली: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकशन (CBSE)काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (ICSE) ने सुप्रीम कोर्ट में समाअत के दौरान बताया कि 10वीं और 12वीं जमात के नतीजे को 15 जुलाई तक ऐलान किया जाएंगे. साथ ही CBSE ने हलफनामा दाखिल कर यह भी बताया है कि बगैर इम्तिहानात के बच्चों को किस तरह से नंबर दिए जाएंगे. 

सीबीएसई ने हलफनामें बताया कि 10वीं और 12वीं जमात के तलबा को नंबर देने के लिए ये फॉर्मूला अपनाया जाएगा. जिन तलबा ने 3 से ज्यादा इम्तिहानात दिए हैं तो उन्हें बेस्ट ऑफ 3 के एवरेज से बचे हुए सब्जेक्ट्स के नंबर मिलेंगे. साथ ही जिन तलबा ने 3 इम्तिहानात दिए हैं तो उन्हें बेस्ट ऑफ 2 के औसत से बाकी बचे हुए सब्जेक्ट्स के मार्क्स मिलेंगे और जिन तलबा ने 1 या 2 टेस्ट ही दिए हैं तो उन्हें इंटरनल असेसमेंट या प्रैक्टिकल के औसत की बुनियाद पर नंबर दिए जाएंगे.

हालांकि ICSE की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में ये भी कहा गया कि वो 12वीं जमात के अलावा 10वीं जमात के तलबा को भी बाद में इम्तिहानात देने का ऑप्शन दे सकते हैं. हमारा नंबर देने का तरीका CBSE से मुख्तलिफ होगा.

यहां यह बता दें कि मार्किंग और बाद में मुनाक्किद किए जाने वाले इम्तिहानात को लेकर दोनों बोर्ड अपने-अपने नोटिफिकेशन जारी करेंगे. सुप्रीम कोर्ट के अलावा किसी भी हाईकोर्ट में इस मामले पर समाअत नहीं होगी.

Zee Salaam Live TV

Trending news

;