जराया ने बताया कि संसद के दोनों सदनों में सभी राजनीतिक दलों के सदन के नेताओं को बैठक में बुलाया गया है.
Trending Photos
)
नई दिल्लीः संसद के शीतकालीन सत्र (Winter Session) से पहले सरकार ने इतवार को सर्वदलीय बैठक (All Party Meeting) बुलाई है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) शिरकत कर सकते हैं. सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी. जराया ने बताया कि संसद के दोनों सदनों में सभी राजनीतिक दलों के सदन के नेताओं को बैठक में बुलाया गया है. बैठक में मोदी के अलावा, वरिष्ठ केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और अमित शाह के साथ ही संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी भी सरकार की ओर से हिस्सा लेंगे. संसद के शीतकालीन सत्र (Winter Session) को इस लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि सरकार तीन विवादास्पद कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए एक विधेयक पेश करेगी जिस पर दोनों सदनों में जोरदार बहस होने की संभावना है.
इन मुद्दों पर संसद में हो सकती है सत्ता और विपक्ष में तकरार
बुधवार को मंत्रिमंडल की बैठक में विधेयक आ सकता है. आगामी संसद सत्र में विपक्ष पेगासस स्पाईवेयर से फोन टैपिंग के मुद्दे को भी उठा सकता है. राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने इतवार की शाम को संसद के उच्च सदन में राजनीतिक दलों के सदन के नेताओं की बैठक बुलाई है. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी 27 नवंबर को निचले सदन में सभी दलों के सदन के नेताओं की बैठक बुला सकते हैं.
Zee Salaam Live Tv