सरकार को नहीं पता किसने बनाया आरोग्य सेतु ऐप, CIC ने भेजा नोटिस
Advertisement

सरकार को नहीं पता किसने बनाया आरोग्य सेतु ऐप, CIC ने भेजा नोटिस

हालांकि आरोग्य सेतु ऐप की वेबसाइट का कहना है कि इसे नेशनल इन्फॉर्मेटिक्स सेंटर (NIC) और आईटी मिनिस्ट्री ने बनाया है.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: कोरोना वायरस को लेकर हुकूमत की गाइडलाइंस में बार-बार आपने आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप का नाम सुना होगा. सरकार बार-बार इस ऐप को इस्तेमाल करने की सलाह देती है लेकिन इस ऐप को लेकर एक बड़ा चौंकाने वाली बात सामने आई है. दरअसल सरकार यही नहीं मालूम कि इस यह ऐप किसने बनाया. 

हालांकि आरोग्य सेतु ऐप की वेबसाइट का कहना है कि इसे नेशनल इन्फॉर्मेटिक्स सेंटर (NIC) और आईटी मिनिस्ट्री ने बनाया है. लेकिन इस ऐप को लेकर डाली गई एक आरटीआई में दोनों ने इस ऐप से जुड़ी जानकारी होने से इनकार कर दिया है. उनके पास इसकी जानकारी नहीं है कि इस ऐप को किसने डेवलप किया है.

इस मामले में सेंट्रल इन्फॉर्मेशन कमीशन (CIC) ने मंगल के रोज़ NIC से जवाब मांगा है कि जब आरोग्य सेतु ऐप की वेबसाइट पर उनका नाम है तो फिर उनके पास ऐप की डेवलपमेंट को लेकर जानकारी क्यों नहीं है? CIC ने इस से मुतअल्लिक कई चीफ पब्लिक इन्फॉर्मेशन अफसरों समेत नेशनल ई गवर्नेंस डिवीज़न, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मिनिस्ट्री और NIC को बजह बताओ नोटिस जारी किया है. जिसका कोई ठोस जवाब नहीं मिल रहा है. 

Zee Salaam LIVE TV

Trending news