MP High Court में यह भर्ती ड्राइवर, वॉचमैन/वाटर कैरियर, स्वीपर और माली के पदों पर निकाली गई है
Trending Photos
)
नई दिल्ली: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट (MP High Court Vacancy)) में भर्ती निकाली गई है. यह भर्ती ग्रुप डी के लिए है और इसके लिए 10वीं पास अप्लाई कर सकते हैं. अगर बात करें पदों की तो यह भर्ती ड्राइवर, वॉचमैन/वाटर कैरियर, स्वीपर और माली के पदों पर निकाली गई है. इस भर्ती के लिए फार्म भरने की आखरी तरीख 24 दिसंबर तय की गई है. भर्ती के लिए उम्मीदवारों का सेलेक्शन एग्ज़ाम के ज़रिए किया जाएगा.
वैकेंसी डिटेल
ड्राइवर- 69 पद
माली- 51 पद
वॉचमैन/वाटर कैरियर- 475 पद
स्वीपर- 113 पद
आपको बता दें इस भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन 9 दिसंबर 2021 से शुरू हो रहे हैं जो 24 दिसंबर तक जारी रहेंगे. साथ ही उम्मीदवारों के लिए फीस देने की आखरी तारीख़ 24 दिसंबर तय की गई है. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को एपमी हाईकोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट https://mphc.gov.in पर जाना होगा. जहां उन्हें भर्ती की नोटिफिकेशन मिल जाएगा.
फीस
जनरल केटेगरी- 216.70 रुपये
एससी, एसटी और ओबीसी -116.70
योग्यता और आयू सीमा
इस भर्ती के लिए अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों की उम्र 20 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए. वहीं अगर बात करें योग्यता की तो अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग योग्यता मांगी गई है. ड्राइवर पद के लिए उम्मीदवारों के पास एक ड्राइविंग लाइसेंस साथ ही 10वीं पास सर्टीफिकेट होना ज़रूरी है. वहीं दूसरे पदों के लिए 8वीं पास उम्मीदवार भी अप्लाई कर सकते हैं.
Zee Salaam Live TV