कालाबाजारी करने वाले रोएंगे प्याज के आंसू ! सरकार ने उठाया यह कदम
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam772034

कालाबाजारी करने वाले रोएंगे प्याज के आंसू ! सरकार ने उठाया यह कदम

त्योहारों के मौसम में सब्जियों की बढ़ती महंगाई को रोकने के लिए मरकज़ी सरकार ने ये बड़ा फैसला किया है. प्याज़ की बढ़ती कीमतों पर रोक लगाने के लिए कारोबारियों के लिए स्टोरेज लिमिट तय कर दी गई है.

फाइल फोटो
फाइल फोटो

नई दिल्ली: मुल्क भर में प्याज की क़ीमतें लोगों की परेशानी बढ़ा रही हैं. हर दिन कीमतों में इज़ाफा हो रहा है लेकिन अब सरकार ने जो फै़सला किया है उसके बाद आम लोग नहीं बल्कि कालाबाज़ारी करने वाले प्याज़ के आंसू रोएंगे. दरअसल सरकार ने अब कारोबारियों के लिए गया स्टोरेज लिमिट तय कर दी गई है. यानी प्याज़ की क़ीमतों ने बहुत सताया लेकिन अब कालाबाजारी करने वालों की मुश्किलों में इज़ाफा होगा. 

त्योहारों के मौसम में सब्जियों की बढ़ती महंगाई को रोकने के लिए मरकज़ी सरकार ने ये बड़ा फैसला किया है. प्याज़ की बढ़ती कीमतों पर रोक लगाने के लिए कारोबारियों के लिए स्टोरेज लिमिट तय कर दी गई है. इसके लिए बाक़ायदा नोटिफिकेशन भी जारी किया गया. नये ज़ाब्ते के मुताबिक़ होल सेलर अब 25 मीट्रिक टन प्याज़ का स्टॉक ही कर पाएंगे. जबकि रिटेल कारोबारी अब सिर्फ 2 मीट्रिक टन प्याज़ का ही स्टॉक कर पाएंगे. फिलहाल यह रोक 31 दिसबंर तक जारी रहेगी और सरकार ने प्याज़ की स्टोरेज करने वालों के ख़िलाफ़ सख्त क़दम उठाने की भी बात कही है. 

प्याज को लेकर फ़ैसलाकुन कदम उठाना ज़रूरी है. सरकार प्याज़ की दरआमदात उन मुल्कों से करेगी जहां प्याज़ की पैदावार होती है. फिलहाल मुल्क भर में नवरात्रि का त्योहार होने की वजह से प्याज़ की खरीद कम है लेकिन त्योहार ख़त्म होते ही प्याज़ की मांग बढ़ जाएगी. जिसके बाद इसकी कीमतों के और इज़ाफे का इमकान है. 

राजधानी दिल्ली-एनसीआर से लेकर मुंबई और चेन्नई तक प्याज़ 50 रुपये से 80 रुपये फ़ी किलो तक बिक रहा है और अंदाज़ा है कि अगर क़ीमतें इसी तरह बढ़ीं तो दिवाली तक प्याज़ 100 रुपये के पार भी पहुंच जाएगा हालांकि सरकार को उम्मीद है कि खरीफ की फसल की 37 लाख टन प्याज़ जल्द मंडियों में पहुंच जाएगी जिससे क़ीमतों में राहत देखने को मिलेगी.

वहीं दूसरी जानिब सरकार ने MMTC को लाल प्याज़ का इम्पोर्ट करने के लिए भी हुक्म जारी कर दिया है हुक्म मिलने के बाद MMTC जल्द ही इसके लिए टेंडर जारी करेगी. यानी प्याज़ की क़ीमतों पर नकेल क़सने की तैयारी पूरी है और अगर काला बाज़ारियों ने इसमें ख़लल डाला तो उनकी शामत आनी भी तय है.

Zee Salaam LIVE TV

Trending news

;