Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1019461

सरकार की अपील: उनकी दीवाली का भी रखें ख्याल; इस दीवाली करें ‘नारी से खरीदारी’

महिला और बाल विकास मंत्रालय ने एक विज्ञापन जारी कर इस दीवाली में महिला उद्यमियों और कारोबारियों से खरीदारी करने की अपील की है. 

 

अलामती तस्वीर
अलामती तस्वीर

नई दिल्लीः दीवाली को अब सिर्फ दो दिन शेष रह गए हैं. ऐसे में लोगों की दीवाली की खरीदारी अपने आखिरी मरहले में होगी. लोग कपड़ों से लेकर घर की छोटी-छोटी जरूरत की चीजों की खरीदारी कर रहे होंगे. कुछ लोग अपनी खरीदारी बाजार के माॅल, शाॅपिंग सेंटर या शो रूम से कर रहे होंगे तो कुछ ऑनलाइन ऑर्डर कर पसंद की चीजें मंगवा रहे होंगे. लेकिन क्या आपने कभी उनके बारे में सोचा है, जो सड़कों पर दुकान लगाते हैं, स्वयं सहायता समूह के जरिए किसी प्रोडक्ट का उत्पादन करते हैं या व्यक्तिग तौर पर कोई कारोबार करते हैं. आखिर दीवाली तो उनकी भी है? पैसे की जरूरत तो उन्हें भी होगी? उनकी दीवाली भी रौशन हो इसके लिए बस आपको बस इतना करना है...  

सरकार कर रही है "नारी से खरीदारी’’ की अपील 
हाल ही में महिला और बाल विकास मंत्रालय ने एक विज्ञापन जारी कर महिला उद्यमियों से खरीदारी करने की अपील की है. केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा है कि आप जब बाजार में जाती हैं तो फूल बेचती हुई महिला, सलवार सूट सिलती हुई महिला, दीवाली के दीए या सजावटी सामान बेचती हुई कोई महिला जरूर दिखती होगी. ईरानी ने अपील किया है कि आप इस दीवाली उन महिलाओं से जरूर खरीदारी करें. ईरानी ने "नारी से खरीदारी’’ का नारा देते हुए यह भी कहा है कि आप प्रधानमंत्री के ’’वोकल फाॅर लोकल’’ को भी याद रखें और हमारी अपील को भी सुने. 

महिला आधारित व्यवसाय और विकास को प्रोत्साहन देने का आग्रह 
स्मृति ईरानी के इस विज्ञापन को गुजरात के कृषि मंत्री राघव जी पटेल ने शेयर किया है. साथ ही उन्होंने लिखा है कि इस कोविड-19 महामारी के दौरान छोटे उद्यमी और कारोबारी का व्यापारी काफी प्रभावित हुआ है. सालों तक उनके प्रोडक्ट का उत्पादन और मार्केटिंग बंद रहा है. उनके सामने गंभीर आर्थिक संटक पैदा हो गया है. ऐसे में हमें उनसे अपने जरूरत की चीजें खरीदकर उन्हें मजबूत बनाना चाहिए. राघवजी पटेल ने आगे अपील की है कि नारी शक्ति और समृद्धि की प्रतीक है. इसलिए महिला आधारित व्यवसाय और विकास को प्रोत्साहित करें और उनके जरिए बनाए गए सामानों की खरीदारी करें. 

Zee Salaam Live Tv

TAGS

Trending news