Iran का सरकारी टीवी हैक! इस समूह ने वीडियो चला कर दी बड़ी धमकी
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1087218

Iran का सरकारी टीवी हैक! इस समूह ने वीडियो चला कर दी बड़ी धमकी

ईरान के सरकारी टीवी (Iran Govt. Tv hacked) के प्रोग्राम्स का टेलिकास्ट करने वाली स्ट्रीमिंग वेबसाइट को हैक कर लिया गया था. जिसके बाद उस पर सरकार विरोधी वीडियो भी चलाया गया. 

Iran का सरकारी टीवी हैक! इस समूह ने वीडियो चला कर दी बड़ी धमकी

नई दिल्ली: ज़राए के हवाले से खबर है कि ईरान के सरकारी टीवी के प्रोग्राम्स का टेलिकास्ट करने वाली स्ट्रीमिंग वेबसाइट को हैक कर लिया गया था. जिसके बाद उस पर सरकार विरोधी वीडियो भी चलाया गया. इस मामले को लेकर वेबसाइट का कहना है कि ऐसा तकनीकी परेशानियों के कारण हुआ है.

'टेलीवेबियन' ने मंगलवार को विस्तारपूर्वक कारण बताए बिना कहा कि उसे '''ढांचागत अनियमितताओं'' का सामना करना पड़ रहा है. गौरतलब है कि खुद को हैकरों का समूह बताने वाले ''द जस्टिस फॉर अली'' का एक वीडियो संदेश ऑनलाइन माध्यमों पर प्रसारित हुआ है. टेलीवेबियन ने बताया है कि यह वीडियो उसके स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर भी प्रसारित हो गया है.

क्या है अस वीडियो में?
इस वीडियो में एक नकाबपोश व्यक्ति कहता है कि ईरान की सरकार अब ''हमें और ज्यादा खामोश नहीं रख पाएगी.'' वीडियो में वह कहता है, ''हम हिजाब जला देंगे. हम उनकी तस्वीरें और दुष्प्रचार करने वाले पोस्ट जला देंगे. हम उनकी मूर्तियां तोड़ देंगे. हम उनके घरों से सबको रूबरू कराएंगे ताकि लोग उन्हें सजा दे सकें.

Zee Salaam Live TV

Trending news

;