Baramulla Grenade Attack: पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, 'आतंकवादियों ने उत्तर कश्मीरी जिले के पट्टन इलाके के पलहल्लन चौक के पास सुबह सवा 11 बजे ग्रेनेड हमला किया.'
Trending Photos
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में बुधवार को आतंकवादियों ने ग्रेनेड हमला किया है, जिसके नतीजे में सेंट्रल रिज़र्व पुलिस फोर्स के (CRPF) के दो जवान और दो आम नागरिक घायल हो गए. आतंकवादियों ने ये हमला बारामूला के पलहलान चौक में किया.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, 'आतंकवादियों ने उत्तर कश्मीरी जिले के पट्टन इलाके के पलहल्लन चौक के पास सुबह सवा 11 बजे ग्रेनेड हमला किया.'
ये भी पढ़ें: Delhi Pollution: WFH के पक्ष में नहीं केंद्र सरकार, SC को बताया ये नया तरीका
जानकारी के मुताबिक, ज़ख्मी अफराद को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में ट्रांसफर कर दिया गया है. इसी दरमियाद हमलावरों को दबोचने के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है.
इस बीच हमलावरों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. बताया जा रहा है कि मौके पर इज़फ़ी फोर्स पहुंच गई है. इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और हमलावरों को पकड़ने के लिए अभियान शुरू कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: उड़ान में यात्री की तबीयत हो गई खराब तो मंत्री कराड ने बचाई जान, PM मोदी ने भी की तारीफ
Zee Salaam Live TV: