जम्मू-कश्मीर: बडगाम में सिक्योरिटी फोर्सेज़ पर ग्रेनेड हमला, 2 जवान और 4 शहरी ज़ख्मी
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam676864

जम्मू-कश्मीर: बडगाम में सिक्योरिटी फोर्सेज़ पर ग्रेनेड हमला, 2 जवान और 4 शहरी ज़ख्मी

जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में लगातार तीसरे रोज़ सिक्योरिटी फोर्सेज़ को निशाना बनाया गया है. आज दहशतगर्दों ने बडगाम जिले के पाखेरपोरा एरिया में सिक्योरिटी पर ग्रेनेड से हमला कर दिया. हमले में सीआरपीएफ की 181वीं बटालियन के दो जवान और चार मकामी शहरी ज़ख्मी हो गए हैं.

फाइल फोटो...
फाइल फोटो...

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में लगातार तीसरे रोज़ सिक्योरिटी फोर्सेज़ को निशाना बनाया गया है. आज दहशतगर्दों ने बडगाम जिले के पाखेरपोरा एरिया में सिक्योरिटी पर ग्रेनेड से हमला कर दिया. हमले में सीआरपीएफ की 181वीं बटालियन के दो जवान और चार मकामी शहरी ज़ख्मी हो गए हैं. ज़ख्मियों को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है. हमले के बाद इलाके की घेराबंदी कर तलाशी मुहिम शुरू कर दी गई है. 

अस्पताल के अफसरों ने बताया कि 6 ज़ख्मियों को अस्पताल में लाया गया था जिसमें दो सिक्योरिटी फोर्सेज़ और चार शहरी हैं. चार शहरियों को बेहतर ईलाज के लिए एसएमएचएस अस्पताल श्रीनगर रेफर किया गया है. सीआरपीएफ के पीआरओ पंकज सिंह ने बताया कि मंगल को पाखेरपोना के मार्केट में एक राशन डेपो के पास दहशतगर्दों ने ग्रेनेड हमला कर दिया. उन्होंने कहा कि सिक्योरिटी मुलाज़िमीन को मामूली चोटें आई हैं और वे महफूज़ हैं जबकि 4 शहरियों की हालत संगीन है. 

Zee Salaam Live TV

Trending news

;