अहमदाबाद: गुजरात सरकार ने तोक्यो पैरालंपिक खेलों में रविवार को सिल्वर मेडल जीतने वाली टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविना पटेल (Bhavina Patel) को तीन करोड़ रुपये का इनाम देने का ऐलान किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गुजरात के मुख्यमंत्री दफ्तर ने बताया, "मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने गुजरात के मेहसाणा जिले की बेटी भाविना पटेल को पैरालंपिक खेलों में टेबल टेनिस में शानदार उपलब्धियों से देश को गौरवान्वित करने के लिए बधाई दी है."


उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने अपने खेल कौशल से गुजरात और भारत को वैश्विक स्तर पर गौरवान्वित करने के लिए राज्य सरकार की ‘दिव्यांग खेल प्रतिभा प्रोत्साहन पुरस्कार योजना’ के तहत भाविना को प्रोत्साहन के रूप में तीन करोड़ रुपये के पुरस्कार की घोषणा की है.


बारह महीने की उम्र में पोलियो की चपेट में आने वाली भाविना दो बार की स्वर्ण पदक विजेता झाउ के खिलाफ 19 मिनट में 7-11, 5-11, 6-11 से हार गई। वह हालांकि भारत को मौजूदा पैरालंपिक खेलों का पहला पदक दिलाने में सफल रहीं.


गुजरात के मेहसाणा जिले के सुंधिया गांव की रहने वाली भाविना ने रविवार को अपने पहले पैरालंपिक खेलों में चीन की विश्व की नंबर एक खिलाड़ी यिंग झोउ से 0-3 से हारकर रजत पदक हासिल किया. वह दीपा मलिक (रियो पैरालंपिक, 2016) के बाद इन खेलों में मेडल जीतने वाली दूसरी भारतीय महिला खिलाड़ी हैं.


ZEE SALAAM LIVE TV