5 करोड़ की घड़ियों के मामले में हार्दिक पांड्या ने तोड़ी चुप्पी, बताया कहां से और कितने में खरीदा
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1028624

5 करोड़ की घड़ियों के मामले में हार्दिक पांड्या ने तोड़ी चुप्पी, बताया कहां से और कितने में खरीदा

5 करोड़ की घड़ियों के मामले में हार्दिक पांड्या ने तोड़ी चुप्पी, बताया कहां से और कितने में खरीदा

5 करोड़ की घड़ियों के मामले में हार्दिक पांड्या ने तोड़ी चुप्पी, बताया कहां से और कितने में खरीदा

मुंबई: क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने मंगलवार को अपनी घड़ी को लेकर तमाम अटकलों के बीच कहा कि टीम इंडिया के साथ सोमवार तड़के जब वह दुबई से मुंबई पहुंचे थे, तो उनके पास जो घड़ी थी, उसकी कीमत 5 करोड़ नहीं, बल्कि 1.50 करोड़ रुपये है.

पांड्या ने कहा कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाई जा रही है कि घड़ी की कीमत 5 करोड़ रुपए है, जबकि इसकी कीमत 1.5 करोड़ रुपये है.

मीडिया में अटकले लगाई जा रही थीं कि हार्दिक की घड़ी की कीमत 5 करोड़ रुपये है, जिसे कथित रूप से जब्त कर लिया गया है और उन्हें हिरासत में लिया गया है. हालांकि पांड्या ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि मुंबई हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क को लेकर मेरे डिक्लेरेशन के बारे में सोशल मीडिया पर गलत बातें की जा रही हैं.

ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के वेन्यू और तारीखों का ऐलान, इन सात शहरों में खेले जाएंगे मैच

क्रिकेटर पांड्या ने कहा कि दुबई से यहां उतरने और अपना सामान लेने के बाद, वह खुद के सामान की घोषणा करने और अपेक्षित सीमा शुल्क का भुगतान करने के लिए मुंबई हवाई अड्डे के सीमा शुल्क काउंटर पर चले गए थे. पांड्या ने कहा कि मैंने स्वेच्छा से उन सभी वस्तुओं के बारे में बताया था, जो मैंने दुबई से खरीदी थीं और जो भी शुल्क चुकाने की जरूरत थी, वह भुगतान करने के लिए मैं तैयार था. उन्होंने ये भी कहा कि कस्टम विभाग ने क्रिकेटर से सभी खरीद दस्तावेज मांगे, जो उन्होंने जमा कर दिए हैं और अब वे उस टैक्स के लिए उचित मूल्यांकन कर रहे हैं.

गौरतलब है कि इससे पहले ये खबर आई थी कि यूएई से वतन पापसी के वक्त हार्दिक पांड्या को मुंबई एयरपोर्ट (Mumbai Airport) पर रोक कर उनकी तलाशी ली गई, जिसके बाद से उनके पास से पांच करोड़ कीमत की दो घड़ियां मिलीं.

ये भी पढ़ें: सऊदी में ब्रिटिश डिप्लोमैट ने अपनाया इस्लाम, मस्जिद अल नबावी से तस्वीर शेयर कर कही ये बात

ये भी दावा किया गया था कि जब कस्टम विभाग ने हार्दिक पांड्या से इन दोनों घड़ियों में बारे में पूछा तो वह कोई तसल्ली बख्श़ जवाब नहीं दे पाए और वहीं उनके पास इन दोनों खड़ियों का कोई बिल था. इसके बाद हार्दिक से कस्‍टम विभाग ने घड़ियां ले लीं. इनको अपने कब्‍जे में ले लिया है. इस मामले में विभागीय जांच भी शुरू कर दी है. अब हार्दिक पांड्या ने बयान जारी कर इस मामले में साफाई पेश की है.

Zee Salaam Live TV:

Trending news

;