सीओ नागेश मिश्रा की हालत को संजीदा देखते हुए उन्हें लखनऊ के लिए मुंतकिल किया गया. यहां पर उनका दोबारा कोरोना टेस्ट कराया गया, जिसमें वो पॉज़िटिव पाए गए.
Trending Photos
हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई (Hardoi) में तैनात सीओ नागेश मिश्रा (Nagesh Mishra) की भी आज कोरोना वायरस (Coronavirus) से मौत हो गई है. जिसके बाद पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. हरदोई जिले के हरियावां सीओ नागेश मिश्रा करीब दस दिन पहले निमोनिया की शिकायत होने पर जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया था. जहां उनका कोरोना टेस्ट कराया जिसमें वो नेगेटिव पाए गए.
सीओ नागेश मिश्रा की हालत को संजीदा देखते हुए उन्हें लखनऊ के लिए मुंतकिल किया गया. यहां पर उनका दोबारा कोरोना टेस्ट कराया गया, जिसमें वो पॉज़िटिव पाए गए. सीओ नागेश मिश्रा की सेहत में सुधार होता हुआ न देख उन्हें गुज़िश्ता सनीचर को ही एसजी पीजीआई में मुंतकिल किया गया था. यहां वह वेंटीलेटर पर थे लेकिन उनकी हालत ठीक नहीं थी. आज इतवार को सीओ नागेश से दम तोड़ दिया.
बता दें कि महामारी कोरोना के यूपी में बढ़ते प्रसार को देखते हुए उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ हुकूमत ने सूबे में एक बार फिर से 55 घंटे का लॉकडाउन का ऐलान किया गया है. गुज़िश्ता 10 जुलाई की रात 10 बजे से लेकर 13 जुलाई सुबह 5 बजे तक यह लॉकडाउन रहेगा. इस दौरान सूबे में सफाई और सैनिटाइज़ेशन का काम किया जाएगा.
Zee Salaam LIVE TV