वेबसाइट bseh.org.in के अलावा परीक्षार्थी अपना रिजल्ट BSEH के ऑफिशियली मोबाइल ऐप पर भी देख सकते हैं. इस ऐप का नाम है बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा.
Trending Photos
नई दिल्ली: बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (BSEH) आज 12वीं जमात के नतीजों का ऐलान करेगा. रिपोर्ट के मुताबिक BSEH के सद्र ने बताया है कि रिजल्ट का ऐलान आज शाम लगभग 5 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के ज़रिए किया जाएगा. उसके बाद जल्द ही 12वीं का रिजल्ट बोर्ड ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर जारी कर दिया जाएगा.
वेबसाइट bseh.org.in के अलावा परीक्षार्थी अपना रिजल्ट BSEH के ऑफिशियली मोबाइल ऐप पर भी देख सकते हैं. इस ऐप का नाम है बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा. यह ऐप केवल एंड्रॉइड उपयोगकर्ताओं के लिए प्ले स्टोर पर उपलब्ध है.
इसके अलावा बोर्ड की ऑफिशियली वैबसाइट bseh.org.in पर जाएं. होमपेज पर 12वीं के रिजल्ट के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें. डिस्प्ले स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा. उस पर मांगी गई जानकारी को भरें. जिसके बाद आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा. मुस्तकबिल में इस्तेमाल के लिए रिज़ल्ट प्रिंट आउट लें.
Zee Salaam LIVE TV