Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1191901

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौटाला मुजरिम करार, 26 मई को सजा का ऐलान करेगी अदालत

Om Prakash Chautala: उनको दिल्ली की राउस एवेन्यू कोर्ट ने मुजरिम करार दिया है. सुनवाई के दौरान ओम प्रकाश चौटाला भी अदालत में ही मौजूद थे. चौटाला की सजा का ऐलान 26 मई को किया जाएगा.

File PHOTO
File PHOTO

Om Prakash Chautala: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री आमदनी से ज्यादा जायदाद के मामले में दोषी करार दिए गए हैं. इंडियन नेशनल लोकदल के चीफ की सजा पर फैसला 26 मई को सुनाया जाएगा. उनको दिल्ली की राउस एवेन्यू कोर्ट ने मुजरिम करार दिया है. सुनवाई के दौरान ओम प्रकाश चौटाला भी अदालत में ही मौजूद थे.

बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री चौटाला इससे पहले भी एक मामले में 10 साल जेल की सज़ा काटकर आ चुके हैं. उन्हें साल 2013 में शिक्षक भर्ती घोटाले में मुजरिम ठहराया गया था और जेल भेजा गया था. इस मामले में ना सिर्फ चौटाला बल्कि उनके बेटे समेत 50 से ज्यादा लोगों मुजरिम ठहराया गया था. 

87 बरस की उम्र में पास की 12वीं की परीक्षा
पूर्व मुख्यमंत्री चौटाला ने 87 बरस की उम्र में 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं पास की हैं. उन्होंने 2021 में 12वीं कक्षा के एग्ज़ाम दिए थे. हालांकि उनका रिजल्ट 10वीं की परीक्षा पास ना करने की वजह से रोक दिया गया था. दरअसल जिस समय चौटाला शिक्षक भर्ती मामले में सज़ा काट रहे थे तो उन्होंने ने साल 2017 में अंग्रेजी को छोड़कर ओपन स्कूल से कक्षा 10 की परीक्षा पास की थी. जिसके बाद उन्होंने अंग्रेजी का एग्ज़ाम पिछले साल दिया और 88 नंबर हासिल किए. 

Add Zee News as a Preferred Source

ZEE SALAAM LIVE TV

TAGS

Trending news