Haryana Tablest Scheme: टैबलेट वितरण समारोह पांच मई को महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक के टैगोर सभागार में होगा. इस प्रोग्राम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी मौजूद रहेंगे. अन्य जिलों में, मंत्री, सांसद, विधायक, अन्य तारीख टैबलेट बांटेगें.’’ इन कक्षाओं में पढ़ाने वाले सभी 33,000 पीजीटी (स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक) को भी टैबलेट मुफ्त दिए जाएंगे.
Trending Photos
Haryana Tablet Scheme for 10th & 12th Students: अगर आप या फिर आपके परिवार में कोई ऐसा छात्र है जिसने कक्षा 10 और 12वीं के एग्ज़ाम दिए हैं और सफलता हासिल की है, साथ ही हरियाणा के रहने वाले हैं तो यह खबर आपके लिए ही है. क्योंकि सरकार ने ऐसे छात्रों को मुफ्त टैबलेट देने का ऐलान किया है. यह जानकारी सरकार की तरफ से आधिकारिक तौर पर दी गई है.
सरकारी बयान के मुताबिक टैबलेट में शिक्षण सॉफ्टवेयर पहले से लोड होगा और पांच लाख छात्रों को मुफ्त इंटरनेट डेटा भी दिए जाएंगे. बयान में कहा गया, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'डिजिटल इंडिया' अभियान को आगे बढ़ाते हुए, हरियाणा के मुख्यमंत्री के दूरदर्शी नेतृत्व में, सरकार राजकीय स्कूलों में पढ़ने वाले पांच लाख छात्रों को टैबलेट और मुफ्त डेटा प्रदान करने जा रही है."
टैबलेट वितरण समारोह पांच मई को महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक के टैगोर सभागार में होगा. इस प्रोग्राम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी मौजूद रहेंगे. बयान के मुताबिक, "रोहतक शहर के सरकारी स्कूलों के छात्रों को टैबलेट दिए जाएंगे. उसी दिन राज्य भर के 119 प्रखंडों में भी टैबलेट बांटने का प्रोग्राम होगा.
अन्य जिलों में, मंत्री, सांसद, विधायक, अन्य तारीख टैबलेट बांटेगें.’’ इन कक्षाओं में पढ़ाने वाले सभी 33,000 पीजीटी (स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक) को भी टैबलेट मुफ्त दिए जाएंगे. अन्य निचली कक्षाओं के लिए टैबलेट की व्यवस्था बाद में सिलसिलेवार तरीके से की जाएगी.
ZEE SALAAM LIVE TV