जींद के एएसपी अजित शेखावत ने बताया कि डिडवाड़ा गांव निवासी जुम्मादीन ने 16 जुलाई को पुलिस में दो बेटियों के लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई थी.
Trending Photos
जींद: हरियाणा के जींग में एक बेरहम बाप ने 5 सालों के दौरान अपने 5 बच्चों को मौत के घाट उतार दिया है. बच्चों की मौत के बाद गांव वालों को उस पर शक हुआ. जिसके बाद मुल्ज़िम को पंचायत में बुलाकर सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने जुर्म कुबूल कर लिया. उससे बच्चों को कत्ल करने की वजह पूछी तो बताया कि तांत्रिक क्रिया और आर्थिक तंगी की वजह से यह कदम उठाया है.
जींद के एएसपी अजित शेखावत ने बताया कि डिडवाड़ा गांव निवासी जुम्मादीन ने 16 जुलाई को पुलिस में दो बेटियों के लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई थी. उसने शिकायत में बताया कि 15 जुलाई की रात को खाना खाने के बाद परिवार के सभी मेंबर सो गए थे. सुबह उठने के बाद पता चला कि उसकी दोनों बेटियां लापता हैं.
इस मामले को संजीदगी से लेते हुए पुलिस ने जांच शुरू की तो उसकी एक बेटी लाश गांव से करीब 7 किलोमीटर दूर नहर से लाश बरामद हुई. जिसके बाद सभी गांव वालों को बच्ची के वालिद पर शक हुआ और करीब ढाई साल पहले भी उसकी 9 महीने की बेटी की भी अचानक मौत हो गई थी. एएसपी ने आगे बताया कि जुम्मादीन को बेटियों की कत्ल के इल्ज़ाम में गिरफ्तार कर लिया गया है. अभी वो सही तरीके से बयान नहीं दे पा रहा है, उससे पूछताछ चल रही है.
जिसके एक साल बाद फिर उसके दो बेटों की भी मुश्तबा हालत में मौत हो गई, उन दोनों का बदन नीला पड़ा हुआ था. उसके बाद से जुम्मादीन के साथ सिर्फ दो बेटियां ही बची थीं लेकिन वो भी मुश्तबा हालात में मर गईं. पुरानी वारदातों की वजह से गांव वालों को बच्चों की मौतों पर जुम्मादीन पर शक था लेकिन कभी उससे सख्ती से पूछताछ नहीं की गई. लेकिन इन दोनों बेटियों की लाश जब नहर से मिली तो गांव वालों ने अपने सब्र बाध तोड़ते हुए जुम्मादीन से सख्ती से पूछताछ की और तीखे सवालों के बीच जुम्मादीन ने कबूल कर लिया कि उसने ही गुज़िश्ता 5 साल में अपने पांचों बच्चों को एक-एक करके मार दिया.
Zee Salaam LIVE TV