रोते हुए बोली बेटी- 'मेरे साथ छेड़छाड़ की शिकायत पापा ने की थी, इसलिए उन लोगों ने हत्या कर दी'
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam858169

रोते हुए बोली बेटी- 'मेरे साथ छेड़छाड़ की शिकायत पापा ने की थी, इसलिए उन लोगों ने हत्या कर दी'

हाथरस जिले में पिता को छेड़खानी की शिकायत करना भारी पड़ गया. बदमाशों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी. 

रोते हुए बोली बेटी- 'मेरे साथ छेड़छाड़ की शिकायत पापा ने की थी, इसलिए उन लोगों ने हत्या कर दी'

हाथरस: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में पिता को बेटी से छेड़छाड़ की शिकायत करना भारी पड़ गया. पिता की शिकायत के बाद बदमाशों ने उन पर कई राउंड गोलियां चलाकर हत्या कर दी. हत्या के बाद बदमाश फरार हो गए. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. बेटी की शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक अपराधी को गिरफ्तार किया है.  वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ पुलिस को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

क्या है मामला 
मामला सासनी थाना क्षेत्र के नौजरपुर गांव का है. जहां पर सोमवार को करीब 4 बजे अमरीश शर्मा अपने खेत में आलू की खुदाई कर रहे थे. इस दौरान चार बदमाशों ने उनको गोली मार दी. गोली लगने से अमरीश गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने आनन-फानन में उनको अस्पताल ले गए. जहां अस्पताल में डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया.  वहीं बेटी की शिकायत के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी गौरव शर्मा समेत चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.  

क्या बोली पुलिस
पुलिस के मुताबिक मृतक अमरीश शर्मा ने तीन वर्ष पहले 16 जुलाई 2018  को आरोपी गौरव के खिलाफ घर में घुसकर छेड़खानी करने का आरोप लगाते हुए एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस ने गौरव को गिरफ्तार कर ली थी.  गिरफ्तारी के बाद गौरव एक महीने जेल में भी रहा था. जेल से बरी होने के बाद गौरव इस मामले में फैसला करने का दबाव भी बना रहा था. 

शादी का झूठा वादा करने वालों के लिए सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी, कही यह बड़ी बात

बेटी ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार 
मृतक अमरीश शर्मा की बेटी रोते हुए पुलिस से न्याय की गुहार लगाई. उसने कहा कि "मेरे साथ छेड़छाड़ की शिकायत पिता ने थाने में कर दी थी. इसी बात को लेकर उन लोगों ने मेरे पिता की हत्या कर दी. लड़की गोली मारने वाले का नाम गौरव शर्मा पुकार रही है'. वहीं इस मामले में पुलिस ने नामजद हत्यारोपी ललित शर्मा पुत्र संतोष शर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दी है. 

LIVE TV

Trending news

;