पुलिस ने कहा है कि 'गांव में 12-15 पीएसी के जवानों को परिवार की '24-घंटे सिक्योरिटी' के लिए तैनात किया गया है."
Trending Photos
हाथरस: हाथरस केस को लेकर योगी हुकूमत एक के बाद एक लगातार सख्त कदम उठा रही है. योगी हुकूमत की जानिब से हाथरस के पीड़ित परिवार की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है. लड़की के भाई को दो रायफलधारी पुलिस अहलकार दिए गए हैं. पुलिस ने कहा है कि 'गांव में 12-15 पीएसी के जवानों को परिवार की '24-घंटे सिक्योरिटी' के लिए तैनात किया गया है."
बता दें कि हाथरस को लेकर लगातार सियासत जारी है. अपोज़ीशन पार्टियों के लीडर लगातार हाथरस पहुंच रहे हैं. इतवार को सपा और भीम आर्मी के कारकुनों ने वहां माहौल खराब करने की कोशिश की. हालांकि मामले में अब पुलिस एक्शन ले रही है. इसी तरह भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर, सपा और रालोद के 400-500 नामालूम कारकुनों के खिलाफ हाथरस के चंदपा थाने में दफा 144 की खिलाफवर्ज़ी और महामारी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है.
Zee Salaam LIVE TV