हाथरस मामला: TMC MP भी जमीन पर गिरे, नेत्री ममता ने पुलिस पर ब्लाउज़ खींचने का लगाया इल्जाम
Advertisement

हाथरस मामला: TMC MP भी जमीन पर गिरे, नेत्री ममता ने पुलिस पर ब्लाउज़ खींचने का लगाया इल्जाम

टीएमसी की एक दूसरी एमपी प्रतिमा मंडल ने भी पुलिस के ज़रिए लाठी चार्ज करने और ज़मीन पर गिराने का इल्ज़ाम लगाया है. 

हाथरस मामला: TMC MP भी जमीन पर गिरे, नेत्री ममता ने पुलिस पर ब्लाउज़ खींचने का लगाया इल्जाम

हाथरस: हाथरस गैंगरेप की वारदात पर सियासी मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. जुमेरात के रोज़ राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को हाथरस जाने से रोक दिया गया. इस दौरान उनके साथ धक्का मुक्की भी हुई जिस वजह से नीचे भी गिर गए थे. 

ऐसा ही एक मामला आज फिर समने आया है. जुमा की सुबह तृणमूल कांग्रेस (TMC) के नेताओं ने मुतास्सिरा के गांव पहुंचकर उसके परिवार वालों से मुलाकात की कोशिश की लेकिन पुलिस ने TMC एमपी डेरेक ओब्रायन को गांव के बाहर ही रोक दिया. इस दौरान उनके साथ भी धक्का मुक्की हुई थी जिसके चलते वो ज़मीन पर गिर गए थे. 

इसके अलावा तृणमूल कांग्रेस नेत्री ममता ठाकुर ने भी खातून पुलिस अफसरों पर ब्लाउज़ खींचने का इल्ज़ाम लगाया है. टीएमसी की एक दूसरी एमपी प्रतिमा मंडल ने भी पुलिस के ज़रिए लाठी चार्ज करने और ज़मीन पर गिराने का इल्ज़ाम लगाया है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि खातून पुलिस अहलकारों की मौजूदगी के बावजूद मर्द पुलिस अहलकारों ने टीमएसी एमपी प्रतिमा मंडल के साथ धक्का-मुक्की की.

बता दें कि हाथरस जिले के एक गांव में रहने वाली 19 साल की दलित लड़की से गैंगरेप के बाद रीढ़ और गले की हड्डी तोड़ दी गई. साथ ही उसकी जीभ काट ली गई. परिवार वालों ने उसे पहले अलीगढ़ के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. हालत में सुधार न होने पर उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल  रैफर किया गया. जहां मंगल तड़के उसकी मौत हो गई, तब से ही यह मामला सुर्खियों में बना हुआ है. 

Zee Salaam LIVE TV

Trending news