क्या आप जानते हैं कितना फायदेमंद है आपके लिए जीरा? फायदे जानकर रह जाएंगे हैरान
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam861054

क्या आप जानते हैं कितना फायदेमंद है आपके लिए जीरा? फायदे जानकर रह जाएंगे हैरान

जीरा मोटापे की बीमारी से भी लड़ता है. इसके लिए आपको दो बड़े चम्मच जीरा को पानी में भिगोकर रात भर भिगो दें. सुबह इसे उबालें और छान लें. छानने के बाद पानी में आधा नींबू निचोड़ कर पीलें.

फाइल फोटो
फाइल फोटो

नई दिल्ली: ज़ीरे (Cumin) का इस्तेमाल हम अक्सर पकवानों की खुश्बू बढ़ाने के लिए करते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपकी रसोई में रखा जीरा आपको कई छोटी-बड़ी बीमारियों को दूर भगा सकता है. जी हां, आज हम आपको जीरे का इस्तेमाल कर कुछ घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं. 

मोटापा का करता है दूर
जीरा मोटापे की बीमारी से भी लड़ता है. इसके लिए आपको दो बड़े चम्मच जीरा को पानी में भिगोकर रात भर भिगो दें. सुबह इसे उबालें और छान लें. छानने के बाद पानी में आधा नींबू निचोड़ कर पीलें. इसी तरह दो सप्ताह के लिए पिएं. जिसके बाद आपको अंतर दिखाई देगा. इसके अलावा आप दही और शहद के साथ भी जीरे का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

यह भी देखें: कोरोना वैक्सीन लगावाने के बाद सिख नौजवान ने -20 डिग्री में किया जमकर डांस, देखिए VIDEO

कैंसर को बढ़ने से रोकता है
मेडिकल साइंस का मानना है कि जीरा जिस्म में कैंसर के सेल्स को बढ़ने से रोकता है और जानवरों पर होने वाली एक रिसर्च के नतीजे के मुताबिक यह कोलिन कैंसर को जड़ से खत्म करने तक की सलाहियत रखता है.

शुगर को करता है कंट्रोल
एक रिपोर्ट के मुताबिक जीरे का इस्तेमाल शुगर कंट्रोल करने के लिए भी फायदेमंद है और कई दवाईयों में इसका इस्तेमाल किया जाता है.

कब्ज़ में देता है राहत
आज के समय में कब्ज की समस्या भी आम हो गई है. लोग घंटों-घंटो ऑफिस में एक ही सीट पर गुजार देते हैं. ऐसे में कब्ज का खतरा बढ़ जाता है. अगर आप भी इस समस्या से जूझ रहे हैं तो जीरे का इस्तेमाल करेंगे तो आपको फायदे होने की उम्मीद है. जीरे से पेट साफ रहता और गैस और कब्ज जैसी समस्या नहीं बनती है. 

यह भी देखें: पुरुषों के लिए बहुत काम की चीज है बड़ी इलायची, जानिए हैरान कर देने वाले फायदे

एंटी इंफ्लामेंट्री और एंटी सैप्टिक 
जीरे में शामिल एंटी इंफ्लामेंट्री और एंटी सैप्टिक खूबियों भरपूर है. खास तौर पर अगर जिस्म में कहीं दर्द है या सूजन पैदा हो रहा है तो उसके लिए जीरा बेहतरीन खुराक है. जीरा सूजन कम कर सकत है. 

कोलेस्ट्रॉल को करता है कम
एक रिसर्च के मुताबिक जीरे के पाउडर को दही में डालकर खाने से कोलेस्ट्रॉल में खासी कमी देखी गई है और हाई कोलेस्ट्रॉल के मरीज जिन्हें जीरा खिलाया गया उनके कोलेस्ट्रॉल में उन मरीजों के मुकाबिले जिन्हें जारी इस्तेमाल नहीं करवाया गया ज्यादा कमी नज़र आई. 

जीरे का इस्तेमाल खुराक के तौर पर इस्तेमाल करना बहुत महफूज़ है क्योंकि इस में कोई जहरीली चीज नहीं होती. चाहे आप इसे ज्यादा मिकदार में ही इस्तेमाल क्यों न करते हों ये जिस्म को कोई नुकसान नहीं पहुंचाता बल्कि फायदा ही फायदा होता है लेकिन फिर भी अगर आप जीरे का इस्तेमाल करते हैं तो सही मात्रा में करें. 

यह भी देखें: गुड़ के हैरान कर देने वाले फायदे: पेट, आंत, खून, सांस, लीवर की बीमारियों में होता है कारगर

नोट: यह आर्टिकल आम मान्यताओं की बुनियाद पर लिखा गया है, अगर आप किसी बीमारी से पीड़ित हैं तो पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news

;