Rain in Mumbai: पूरे देश में कई जगह बारिश की वजह से बाढ़ आ गई है. असम और बिहार के कई इलाके बुरी तरह से बाढ़ की चपेट में हैं. इसी कड़ी में मुंबई भी बारिश की वजह से जलभराव की समस्या से जूझ रही है. मौसम विभाग ने मुंबई और इसके आस-पास के इलाकों में शुक्रवार तक भारी बारिश होने का अनुमान लगाया है. इसके चलते यहां यलो एलर्ट जारी किया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यलो एलर्ट जारी होने के बाद मुंबई में पांच नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (NDRF) टीमों को उतारा गया है. कुछ दिनों तक रुकने के बाद मुंबई में सोमवार को भारी बारिश हुई है. इसकी वजह से शहर के निचले इलाकों में जलभवराव की समस्या पैदा हो गई है. जलभराव की वजह से कई जगह सड़कों पर जाम लग गया है. 



मूसलाधार बारिश की वजह से मुंबई की लोकल ट्रेन भी प्रभावित हुई है. CSMT-ठाणे सेक्शन पर कुछ ट्रेनें 10-15 मिनट की देरी से चल रही हैं जबकि हार्बर लाइन पर कुछ ट्रेनें 10 मिनट की देरी से चल रही हैं.


अधिकारियों के मुताबिक सोमवार को सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक 21 MM बारिश रिकॉर्ड की गई. इसके अलावा पूर्वी और पश्चिमी उपनगर में 17 MM से 25 MM तक बरिश रिकॉर्ड की गई. 


यह भी पढ़ें: लखनऊ: बक़रीद को लेकर उलेमा और पुलिस की हुई अहम मीटिंग, जानिए क्या तय हुआ


मंगलवार की सुबह भी जलभराव का सिसिला जारी रहा. बांद्रा-सायन टी जंक्शन पर पानी भर गया. जिसके बाद इलाके में ट्रैफिक की रफ्तार काफी धीमी हो गई. यात्रियों को बारिश से होकर गुजरना पड़ा. 


भारी बारिश की वजह से सोमवार को मुंबई और ठाणे के आस-पास के इलाकों में भी थोड़ी देर के लिए जलभराव की समस्या रही.


मौसम वैज्ञानिकों ने 4 जून से 8 जून तक रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग जिलों के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश का अनुमान लगाया है. इसलिए यहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. 


Video: