महकमा ए मौसमियात के मुताबिक 25 अगस्त तक हल्की से कम बारिश का दौर जारी रहने की पेशेनगोई है.
Trending Photos
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में सुबह से ही बारिश का सिलसिला जारी है. ज़बरदस्त बारिश से जहां एक जानिब लोगों को गर्मी से राहत मिली हैं वही ज्यादातर इलाकों में पानी भरने से बड़ी परेशानी खड़ी हो गई है. महकमा मौसमियात के मुताबिक आज यानी 19 अगस्त को दिनभर भारी बारिश रहने की पेशेनगोई की गई है.
Delhi: A number of vehicles damaged in Saket area's J Block, after a side wall collapsed following incessant downpour. pic.twitter.com/gLs4heqcHn
— ANI (@ANI) August 19, 2020
शदीद बारिश का असर जहां एक तरफ ट्रैफिक पर नज़र आया वहीं कई इलाकों में भारी नुकसान की भी खबर हैं. दिल्ली के आईटीओ, मदर डेयरी अंडरपास, मयूर विहार फेज-2 अंडरपास, सराय काले खान से डीएनडी, शशि गार्डन से कोटला, सीमापुरी से दिलशाद गार्डन अंडरपास, मैदान गढ़ी में एमबी रोड पर पानी भर गया और यहां लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं साकेत इलाके के जे ब्लाक नेब सराय में बारिश की वजह से एक लम्बी दीवार गिर गई और दीवार के नीचे खड़ी करीब कई गाड़ियां उसके नीचे दब गईं.
महकमा ए मौसमियात के मुताबिक 25 अगस्त तक हल्की से कम बारिश का दौर जारी रहने की पेशेनगोई है. वहीं, अगले कुछ घंटों में पूरी दिल्ली, गाजियाबाद, फरीदाबाद, बल्लभगढ़, पलवल, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, मेरठ, मोदीनगर, हापुड़, गुरुग्राम, नूह, मथुरा, संभल, चंदौसी, बुलंदशहर, रेवाड़ी और आस-पास के इलाकों में बारिश की भी उम्मीद है.
Zee Salaam LIVE TV