NCR में ज़बरदस्त बारिश: साकेत में गिरी स्कूल की दीवार, नीचे दबी कई गाड़ियां, Video देखें
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam731270

NCR में ज़बरदस्त बारिश: साकेत में गिरी स्कूल की दीवार, नीचे दबी कई गाड़ियां, Video देखें

महकमा ए मौसमियात के मुताबिक 25 अगस्त तक हल्की से कम बारिश का दौर जारी रहने की पेशेनगोई है.

फोटो बशुक्रिया ANI
फोटो बशुक्रिया ANI

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में सुबह से ही बारिश का सिलसिला जारी है. ज़बरदस्त बारिश से जहां एक जानिब लोगों को गर्मी से राहत मिली हैं वही ज्यादातर इलाकों में पानी भरने से बड़ी परेशानी खड़ी हो गई है. महकमा मौसमियात के मुताबिक आज यानी 19 अगस्त को दिनभर भारी बारिश रहने की पेशेनगोई की गई है. 

शदीद बारिश का असर जहां एक तरफ ट्रैफिक पर नज़र आया वहीं कई इलाकों में भारी नुकसान की भी खबर हैं. दिल्ली के आईटीओ, मदर डेयरी अंडरपास, मयूर विहार फेज-2 अंडरपास, सराय काले खान से डीएनडी, शशि गार्डन से कोटला, सीमापुरी से दिलशाद गार्डन अंडरपास, मैदान गढ़ी में एमबी रोड पर पानी भर गया और यहां लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं साकेत इलाके के जे ब्लाक नेब सराय में बारिश की वजह से एक लम्बी दीवार गिर गई और दीवार के नीचे खड़ी करीब कई गाड़ियां उसके नीचे दब गईं.

महकमा ए मौसमियात के मुताबिक 25 अगस्त तक हल्की से कम बारिश का दौर जारी रहने की पेशेनगोई है. वहीं, अगले कुछ घंटों में पूरी दिल्ली, गाजियाबाद, फरीदाबाद, बल्लभगढ़, पलवल, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, मेरठ, मोदीनगर, हापुड़, गुरुग्राम, नूह, मथुरा, संभल, चंदौसी, बुलंदशहर, रेवाड़ी और आस-पास के इलाकों में बारिश की भी उम्मीद है.

Zee Salaam LIVE TV

Trending news

;