दिल्ली: बरसात की पहली बारिश ने ही खोली इंतेज़ामिया की पोल, तालाब बनीं सड़कें
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam713971

दिल्ली: बरसात की पहली बारिश ने ही खोली इंतेज़ामिया की पोल, तालाब बनीं सड़कें

हर साल की तरह मूसलाधार बारिश से दिल्ली के मिंटो रोड इलाके में अंडरपास में पानी भर गया. हालात ये है कि अंडरपास से गुजर रही डीटीसी की एक बस पानी में डूब गई और दो ऑटो भी जलभराव में फंस गए.

दिल्ली: बरसात की पहली बारिश ने ही खोली इंतेज़ामिया की पोल, तालाब बनीं सड़कें

नई दिल्ली/शोएब रज़ा: दिल्ली एनसीआर के लोग लम्बे वक्त से अच्छी बारिश की दुआ कर रहे थे, ताकि गर्मी से राहत मिल सके, बारिश हुई भी लेकिन इस बारिश ने इंतेज़ामिया की पोल खोलकर रख दी और आम लोगों की परेशानी को भी मज़ीद इज़ाफा हो गया है. दिल्ली के कई इलाकों में सड़कें तालाब में तब्दील हो गई हैं. वहीं लोग सड़कों पर भरे पानी में गाड़ियों को खींचते नज़र आ रहे हैं.

हर साल की तरह मूसलाधार बारिश से दिल्ली के मिंटो रोड इलाके में अंडरपास में पानी भर गया. हालात ये है कि अंडरपास से गुजर रही डीटीसी की एक बस पानी में डूब गई और दो ऑटो भी जलभराव में फंस गए. हालांकि, अच्छी बात ये रही कि बस में मुसाफिर नहीं थे. बस ड्राइवर और कंडक्टर बस की छत पर चढ़ गए. जिसके बाद सीढ़ी लगाकर उन्हें निकाला गया. वहीं रिंग रोड डब्ल्यूएचओ की बिल्डिंग में काम के दौरान नाले का बांध टूटने से कई झुग्गियां भी बह गई हैं. 

सिर्फ मिंटो रोड ही नहीं, बल्कि ओखला का जामियानगर इलाका भी बारिश की वजह से डूबा नज़र आ रहा है. होली फैमिली हास्पिटल के पास की सड़क पूरी तरह से डूब गई और गाड़ियां फंस गई हैं. वहीं ओखला हेड से बटला हाउस की तरफ जाने वाली सड़क पर भी कई-कई फीट पानी भर गया और यहां भी लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा दिल्ली के कई इलाकों में पानी की निकासी का सिस्टम सही ना होने की वजह से लोगों की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

ये नज़ारा हर साल ही देखने को मिलता है और हर साल ही जिम्मेदार महकमा ये दलील देता नज़र आता है कि उसकी तैयारी बरसात को लेकर पूरी हैं, नालों की सफाई कराई गई है और पानी की निकासी का सिस्टम भी अच्छा है लेकिन हल्की सी बरसात तमाम दावों की पोल खोलकर रख देती हैं. लोकसभा एमपी और दिल्ली बीजेपी के साबिक सद्र मनोज तिवारी ने बारिश के बाद दिल्ली में पैदा हुए मसले को लेकर हुकूमत पर निशाना साधा है. मनोज तिवारी ने कहा कि बारिश ने दिल्ली हुकूमत के दावों की कलई खोल दी है.

मेहकमा मौसमियात के मुताबिक मॉनसून शुमाल की जानिब बढ़ेगा और अगले 3-4 दिनों तक यहीं रहेगा. 19 से 21 जुलाई के दरमियान दिल्ली और आस-पास के इलाके में शदीद बारिश होने की पेशेनगोई है.

Zee Salaam LIVE TV

Trending news

;