हर साल की तरह मूसलाधार बारिश से दिल्ली के मिंटो रोड इलाके में अंडरपास में पानी भर गया. हालात ये है कि अंडरपास से गुजर रही डीटीसी की एक बस पानी में डूब गई और दो ऑटो भी जलभराव में फंस गए.
Trending Photos
नई दिल्ली/शोएब रज़ा: दिल्ली एनसीआर के लोग लम्बे वक्त से अच्छी बारिश की दुआ कर रहे थे, ताकि गर्मी से राहत मिल सके, बारिश हुई भी लेकिन इस बारिश ने इंतेज़ामिया की पोल खोलकर रख दी और आम लोगों की परेशानी को भी मज़ीद इज़ाफा हो गया है. दिल्ली के कई इलाकों में सड़कें तालाब में तब्दील हो गई हैं. वहीं लोग सड़कों पर भरे पानी में गाड़ियों को खींचते नज़र आ रहे हैं.
Delhi: A body was found near waterlogged Minto Bridge today. It was retrieved by a trackman working at New Delhi yard. Trackman Ramniwas Meena says, "I spotted the body while I was on duty at the tracks. I came down, swam & retrieved it. The body was floating in front of a bus." pic.twitter.com/NUtXcROgsc
— ANI (@ANI) July 19, 2020
हर साल की तरह मूसलाधार बारिश से दिल्ली के मिंटो रोड इलाके में अंडरपास में पानी भर गया. हालात ये है कि अंडरपास से गुजर रही डीटीसी की एक बस पानी में डूब गई और दो ऑटो भी जलभराव में फंस गए. हालांकि, अच्छी बात ये रही कि बस में मुसाफिर नहीं थे. बस ड्राइवर और कंडक्टर बस की छत पर चढ़ गए. जिसके बाद सीढ़ी लगाकर उन्हें निकाला गया. वहीं रिंग रोड डब्ल्यूएचओ की बिल्डिंग में काम के दौरान नाले का बांध टूटने से कई झुग्गियां भी बह गई हैं.
Delhi: Heavy rainfall leads to waterlogging at several places in the national capital; visuals from ITO area. pic.twitter.com/59E9Z44WjB
— ANI (@ANI) July 19, 2020
सिर्फ मिंटो रोड ही नहीं, बल्कि ओखला का जामियानगर इलाका भी बारिश की वजह से डूबा नज़र आ रहा है. होली फैमिली हास्पिटल के पास की सड़क पूरी तरह से डूब गई और गाड़ियां फंस गई हैं. वहीं ओखला हेड से बटला हाउस की तरफ जाने वाली सड़क पर भी कई-कई फीट पानी भर गया और यहां भी लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा दिल्ली के कई इलाकों में पानी की निकासी का सिस्टम सही ना होने की वजह से लोगों की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
Several parts of Delhi waterlogged after the city received heavy rainfall this morning. Visuals near National Media Centre. pic.twitter.com/YWR41BqXrd
— ANI (@ANI) July 19, 2020
ये नज़ारा हर साल ही देखने को मिलता है और हर साल ही जिम्मेदार महकमा ये दलील देता नज़र आता है कि उसकी तैयारी बरसात को लेकर पूरी हैं, नालों की सफाई कराई गई है और पानी की निकासी का सिस्टम भी अच्छा है लेकिन हल्की सी बरसात तमाम दावों की पोल खोलकर रख देती हैं. लोकसभा एमपी और दिल्ली बीजेपी के साबिक सद्र मनोज तिवारी ने बारिश के बाद दिल्ली में पैदा हुए मसले को लेकर हुकूमत पर निशाना साधा है. मनोज तिवारी ने कहा कि बारिश ने दिल्ली हुकूमत के दावों की कलई खोल दी है.
#WATCH Delhi: Fire Department personnel rescue people on-board a bus that was stuck in a waterlogged road under Minto Bridge following heavy rainfall in the national capital this morning. pic.twitter.com/wBCjSRtvqw
— ANI (@ANI) July 19, 2020
मेहकमा मौसमियात के मुताबिक मॉनसून शुमाल की जानिब बढ़ेगा और अगले 3-4 दिनों तक यहीं रहेगा. 19 से 21 जुलाई के दरमियान दिल्ली और आस-पास के इलाके में शदीद बारिश होने की पेशेनगोई है.
Zee Salaam LIVE TV