किसान प्रोटेस्ट को लेकर अमित शाह के घर हुई बड़ी मीटिंग, ये हो सकती है प्लानिंग
Advertisement

किसान प्रोटेस्ट को लेकर अमित शाह के घर हुई बड़ी मीटिंग, ये हो सकती है प्लानिंग

इस बीच खबर यह भी है कि मरकज़ी सरकार की कई वज़ारतों के सेक्रटरी सतह के अफसर प्रदर्शन कर रहे किसानों को समझाने और मनाने की कोशिश करेंगे.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: कृषि कानूनों की मुखालिफत कर रहे किसानों के प्रोटेस्ट के बीच मरकज़ी सरकार के मंत्रियों ने बुधवार को बैठक की. मरकज़ी वज़ीरे दाखिला (गृह मंत्री) अमित शाह ने अपने घर पर कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और रेल मंत्री पीयूष गोयल के साथ बातचीत की. 

बताया जा रहा है कि बैठक में तीनों वुज़रा (मंत्रियों) ने मंगलवार को केंद्र सरकार और किसान नेताओं के बीच हुई बातचीत पर मंथन किया. बता दें कि मंगलवार को किसानों के साथ हुई मीटिंग में नरेंद्र सिंह तोमर और पीयूष गोयल शामिल हुए थे.

इस बीच खबर यह भी है कि मरकज़ी सरकार की कई वज़ारतों के सेक्रटरी सतह के अफसर प्रदर्शन कर रहे किसानों को समझाने और मनाने की कोशिश करेंगे. 

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार किसानों से चर्चा के लिए कई मिनिस्ट्रीज़ के अफसरों की फहरिस्त तैयार कर रही है. इसमें तीनों कृषि कानूनों के मुख्तलिफ प्रावधानों के प्रत्येक खंड पर चर्चा करने के लिए कृषि, गृह और उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के अधिकारी शामिल होंगे. इसमें मुख्य रूप से सचिव स्तर के अधिकारी शामिल होंगे और किसानों को समझाने की कोशिश करेंगे.

Zee Salaam LIVE TV

Trending news