बता दें कि हाल ही में मरीज़ों की बढ़ती तादाद के बावजूद दिल्ली में कोरोना के हालात बेकाबू नहीं होने की बात कही गई थी.
Trending Photos
नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना से हालात बेकाबू हो रहे हैं. मंगल के रोज़ राजधानी में 1500 से भी ज्यादा कोरोना के मरीज़ सामने आए हैं. इसको देखते हुए दिल्ली के वज़ीरे आला अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने एक आला सतही मीटिंग बुलाई है. बताया जा रहा है कि इस मीटिंग वज़ीरे सेहत सत्येंद्र जैन (Satyendra Kumar Jain), चीफ सेक्रेटरी विजय देव (Vijay Dev) और दूसरे आला अफसर (Health officers) भी शामिल होंगे.
बता दें कि हाल ही में मरीज़ों की बढ़ती तादाद के बावजूद दिल्ली में कोरोना के हालात बेकाबू नहीं होने की बात कही गई थी. सीएम अरविंद केजरीवाल काफी वक्त से कोरोना वायरस रोकने के लिए तैयार हुए दिल्ली मॉडल की तारीफ कर रहे थे.
वहीं इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (Indian Council of Medical Research) के डायरेक्टर जनरल डॉक्टर बलराम भार्गव ( Doctor Balram Bhargava) ने भी कहा था कि पाबंदियों के हटने और लोगों की आमदो रफ्त बढ़ने की वजह से कोरोना के मामलों का बढ़ना एक आम बात है.
Zee Salaam LIVE TV