मुल्कभर में कोरोना का कहर जारी है. मरीजों की तादाद में मुसलसल इजाफा हो रहा है, मुल्क में कोरोना के 22629 एक्टिव मामले हैं
Trending Photos
नई दिल्ली: मुल्कभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर जारी है. कोरोना के मरीजों की तादाद में मुसलसल इजाफा हो रहा है. मुल्क में कोरोना के 22629 एक्टिव मामले हैं और अब तक 7696 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं.
आलमी वबा बन चुकी इस महामारी से अब तक करीब 1007 लोगों की मौत हो चुकी है. बीते 24 घंटे में कोरोना से सबसे ज़ायद मौत हुई है. ज़राए के मुताबिक बीते 24 घंटे में 73 लोगों की मौत हुई है जोकि 24 घंटे में अब तक मरने वालों की सबसे बड़ी तादाद है. कोरोना के अब तक कुल पॉजिटिव मामले 31332 हैं. बीते 24 घंटे में 1897 नए मामले सामने आए हैं. कोरोना से रिकवरी की रेट 24.56% है.
बता दें कि सोम से मंगल के बीच 1543 नए मामले सामने आए थे और 62 लोगों की मौत हुई थी. 24 घंटे में ये अब तक की मौत का सबसे बड़ा आंकड़ा था. मुल्क में कोरोना वायरस के मामले में इजाफे को देखते हुए हेल्थ सेक्रेट्री प्रीति सूदन ने मुल्क के सभी रियासतों के चीफ सेक्रेट्री को एक ख़त लिखा है.
इस ख़त में सभी रियासतों को कहा गया है कि COVID-19 के अलावा गैर कोविड मरीजों के इलाज की सहूलियात की यकीनदहानी कराए.इससे पहले भी वज़ारते सेहत ने इसके लिए रियासतों को तफ़्सीली तौर से गाइडलाइन जारी की हुई है.
इसके साथ ही मरकज़ी हेल्थ सेक्रेट्री ने सभी रियासतों को ख़त लिखकर हालात बिगड़ने की दशा में तैयारी पूरी करने के लिए भी कहा है. सेक्रेट्री ने कहा है कि अगर केस ज्यादा बढ़े तो उससे निपटने के लिए रियासतें हेल्थ सर्विसेज़ दुरुस्त करके रखें. और दूसरी ओर वहीं नॉन-कोविड मरीजों की भी अनदेखी न हो.
Watch Zee Salaam Live TV