Himachal Borders Sealed: जानकारी के मुताबिक, बांधों, रेलवे स्टेशनों और बस स्टॉपेज के अलावा सरकारी इदारों पर भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.
Trending Photos
धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश विधान सभा भवन में भड़काऊ और प्रतिबंधित समूह के 'खालिस्तान' जनमत संग्रह के ऐलान के बाद देर रात से राज्य की सीमाओं को सील कर दिया गया है. साथ-साथ होटलों, गेस्ट हाउस और हर रुकने वाली जगहों पर निगरानी रखने का आदेश दिया गया है. बम निरोधक इकाइयों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. पुलिस को रात्रि में निगरानी करने के आदेश दिए गए हैं.
जानकारी के मुताबिक, बांधों, रेलवे स्टेशनों और बस स्टॉपेज के अलावा सरकारी इदारों पर भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. राज्य सरकार ने सरकारी भवनों, बैंकों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में काम करने वाले सभी चौकीदारों और सुरक्षा गार्डों को किसी भी किसी तरह की गड़बड़ी नजर आने पर तत्काल स्थानीय पुलिस स्टेशन को खबर देने की अपील की है.
हिमाचल प्रदेश के पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने जिला पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए हैं कि राज्य में दाखिल होने वाले तमाम वाहनों की जांच को यकीनी बनाया जाए. बिना किसी जांच के कोई भी गाड़ी राज्य में दाखिल ना हो पाए.
गौरतलब है कि एक दिन पहले ही धर्मशाला में विधानसभा के गेट पर 'खालिस्तान' के झंडे लगे हुए पाए गए थे जिसके बाद से सरकार अलर्ट मोड पर आ गई है और राज्य की सीमाओं में चौकसी बड़ा दी गई है.
ये भी पढ़ें: BPSC Paper Leak: परीक्षा शुरू होने के पहले पेपर लीक, आयोग ने रद्द की परीक्षा
Zee Salaam Live TV: