Delhi News: हिंदूवादी संगठन विश्वहिंदू परिषद के दिल्ली प्रांत के अधिकारियों ने मांग की है कि दिल्ली से मुस्लिम शासकों की पहचान को मिटा दिया जाए, और वहां हिंदू महापुरुषों की मूर्ति लगाने की मांग की है. पूरी खबर जानने के लिए नीचे स्क्रॉल करें.
Trending Photos
Delhi News: महाराष्ट्र के औरंगाबाद में मौजूद औरंगजेब के मजार को हटाने की मांग के बाद अब पूरे मुल्क से मुस्लिम शासकों की कब्र, मजारों को हटाने की मांग की जा रही है. हिंदूवादी संगठन विश्व हिंदू परिषद के दिल्ली प्रांत मंत्री सुरेन्द्र गुप्ता ने दिल्ली में मौजूद मुस्लिम शासकों की कब्र, मजारों को हटाने की मांग कर दी है. साथ ही राजधानी दिल्ली का नाम बदल कर इंद्रप्रस्थ करने की मांग की है.
दरअसल, हिंदूवादी संगठन के दिल्ली प्रांत के अधिकारियों ने एक बैठक की है. इस बैठक में मुस्लिम बादशाहों की पहचान पर बनी इमारतों, रोड और मजारात को हटाने और उस जगह पर हिंदू महापुरुषों की मूर्ति लगाने की मांग पर चर्चा की गई है. साथ ही विश्व हिंदू परिषद ने मांग की है कि पूरे मुल्क से इस्लामिक आक्रांताओं के कब्र, स्मारक को हटाने और ऐसे आक्रांताओं के नाम पर बने रोड और इमारातों के नामों को तुरंत बदलने का ऑर्डर दिया जाए. विश्व हिंदू परिषद ने कहा कि मुस्लिम आक्रांताओं के जो स्मारक बने हैं जिनको ऐतिहासिक स्मारक बोल के संरक्षण दिया जा रहा है, जबकि होना ये चाहिए कि हमारे महापुरुष हैं, जो इनसे संघर्ष करते-करते बलिदान हुए उनके स्मारक उस जगह पर बनने चाहिए.
BHP के दिल्ली प्रांत मंत्री सुरेन्द्र गुप्ता ने कहा कि सोमवार, 17 मार्च से को महाराष्ट्र के सम्भाजी नगर में एक आन्दोलन शुरू होने वाला है, जिसमें सरकार से मुस्लिम आक्रांताओं की पहचान और नाम से जुड़ी इमारतें, स्मारकों, रोड को तुरंत और पूरी तरह से हटाने की मांग की जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि अब हिन्दुत्व के गौरव का पुनर्जागरण काल चल रहा है तो इन सब चीजों का पूरी तरह सफाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप, झांसी की रानी लक्ष्मीबाई, वीर सावरकर , गुरु गोविन्द सिंह , गुरु तेग बहादुर जैसे महापुरुष जो एक हजार साल लम्बे कालखण्ड में कहीं न कहीं इन विधर्मियों से लड़ते हुए शहिद हुए हैं, उन सभी का स्मारक बनना चाहिए.
हिंदूवादी संगठन विश्व हिंदू परिषद ने दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना, और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से अपील की है कि जल्द से जल्द इस पर कानूनी और प्रशासनिक कार्रवाई की जाए, ताकि पूरे दिल्ली बदलाव दिखे. BHP ने मुल्क के लोगों से अपील की है कि जहां भी मुस्लिम अक्रांताओं की कब्र दिखे या उससे जुड़ी कोई निशानी दिखे तो फौरन उसका विरोध करें, और लोगों से इस अभियान में एक साथ अवाज उठाने की मांग की है.