Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam706412

Kanpur Encounter: हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे का दोस्त दयाशंकर गिरफ्तार, किए कई अहम खुलासे

मुख्य मुल्ज़िम और हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के दोस्त दयाशंकर ने खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस की दबिश से पहले विकास दुबे के पास किसी थाने से फोन आया था.

फाइल फोटो
फाइल फोटो
कानपुर: कानपुर एनकाउंटर मामले में देर रात दयाशंकर अग्निहोत्री को गिरफ्तार किया गया है. दयाशंकर अहम मुल्ज़िम विकास दुबे कीगैंग का मेंबर है. दयाशंकर को कल्याणपुर थाला इलाके के तहत पकड़ा गया है. दयाशकर ने गिरफ्तारी के बाद कई अहम खुलासे किए हैं. 
 
मुख्य मुल्ज़िम और हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के दोस्त दयाशंकर ने खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस की दबिश से पहले विकास दुबे के पास किसी थाने से फोन आया था. हांलाकि ये अभी साफ नहीं है कि विकास को ये फोन किसने किया था.

दयाशंकर ने यह भी बताया कि विकास और उसके दोस्तों ने पुलिस पर फायरिंग की थी. विकास ने ही फोन करके बदमाशों को बुलाया था.  विकास के घर पर बहुत सारे लोग मौजूद थे जिनके पास गैर कानूनी असलाह थे. इन्हीं हथियारों से पुलिस मुलाज़िमीन पर फायरिंग की गई थी. दयाशंकर ने बताया कि गांव के पास एक बगिया में गैंग की बैठक होती थी. 

बता दें कल इस मामले में चौबेपुर थाना के सब इंस्पेक्टर विनय तिवारी को मुखबिरी के शक में मुअत्तल किया गया है. वहीं विकास दुबे के पूरे घर को गिरा दिया गया था. इसके अलावा विकास दुबे की गिरफ्तारी पर रखी गई ईनामी रकम को भी बढ़ा कर 1 लाख रु कर दी गई है. साथ दीगर 18 मुल्ज़िमीन पर 25-25 हज़ार रुपय का ईनाम रखा है. 

Add Zee News as a Preferred Source

TAGS

Trending news