2 अगस्त को वज़ीरे दाखिला अमित शाह की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी जिसके बाद वह गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती हुए थे.
Trending Photos
नई दिल्ली: वज़ीरे दाखिला अमित शाह (Home Minister Amit Shah) को दिल्ली के एम्स से पीर के रोज़ छुट्टी मिल गई. शाह कोरोना वायरस से ठीक होने के बाद 18 अगस्त से एम्स में दाखिल थे. इससे पहले, शनिवार को एम्स इंतेज़ामिया ने कहा था कि वज़ीरे दाखिला पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं, जल्द ही उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.
2 अगस्त को वज़ीरे दाखिला अमित शाह की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी जिसके बाद वह गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती हुए थे. 14 अगस्त को उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी. बाद में वह डॉक्टरों की सलाह पर होम आइसोलेशन में चले गए थे लेकिन कोरोना वायरस से मुक्त होने के बाद सेहत से जुड़े कुछ मसलों के चलते 18 अगस्त को वह एम्स में दाखिल हुए थे. वज़ीरे दाखिला शाह अस्पताल से ही वज़ारत का कामकाज भी कर रहे थे.
Zee Salaam LIVE TV