मुल्क में Corona के 3374 मरीज़, तबलीगी जमात की वजह से मामलों में आई तेज़ी: वज़ारते सेहत
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam663748

मुल्क में Corona के 3374 मरीज़, तबलीगी जमात की वजह से मामलों में आई तेज़ी: वज़ारते सेहत

वज़ारते सेहत के ज्वाइंट सैक्रेटरी लव अग्रवाल ने मंगल के रोज़ प्रेस काफ्रेंस कर बताया कि कोरोना मुल्क में तेज़ी से फैलता जा रहा है और इससे अब तक 3374 लोग मुतास्सिर हो चुके हैं और 79 लोगों की मौत हो चुकी है.

फोटो बशुक्रिया: ANI
फोटो बशुक्रिया: ANI

नई दिल्ली: वज़ारते सेहत के ज्वाइंट सैक्रेटरी लव अग्रवाल ने मंगल के रोज़ प्रेस काफ्रेंस कर बताया कि कोरोना मुल्क में तेज़ी से फैलता जा रहा है और इससे अब तक 3374 लोग मुतास्सिर हो चुके हैं और 79 लोगों की मौत हो चुकी है. उन्होंने मज़ीद कहा कि पिछले 24 घंटे में 472 नए केस सामने आए हैं, वहीं अब तक 267 लोग इस बीमारी से ठीक भी हो चुके हैं. इस दौरान उन्होंने लोगों को आगाह करते हुए कहा कि थूकने से भी वायरस फैल सकता है. 

लव अग्रवाल ने बताया कि अगर तब्लीगी की वारदात नहीं हुई होती तो केस 7.1 दिनों में दुगुना होते, जबकि अभी 4.1 दिनों में दुगुना हो रहे हैं. आज कैबिनेट सैक्रेटरी ने मुल्क के सभी ज़िला अफसरों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए मीटिंग की. सभी ज़िला अफसरों से अपने-अपने जिलों में इमरजेंसी मैनेजमेंट बनाने को कहा है. उन्होंने कहा कि आईसीएमआर (ICMR) ने एक एडवाइजरी जारी कर कहा है कि थूकने से भी बीमारी फ़ैल सकती है. लिहाज़ा लोगों को बाहर थूकने से भी बचने की अपील की जाती है.

Zee Salaam Live TV

वज़ारते दाखिला की पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने बताया, "हुकूमत की कोशिश है कि लॉकडाउन के दौरान किसानों को परेशानी न हो. 28 हज़ार राहत कैंप बनाए गए हैं. 12.5 लाख लोगों को इनमें पनाह मिली है. वही 219,460 खाने की चीज़ों को कैंप भी लगाए गए हैं. इन सब के अलावा तमाम ज़रूरी सामान की सप्लाई इत्मीनान बख्श है.

Trending news

;