इंदौर के ऑटो चालक की हकीकत जानकर जाग उठेगा आपका ईमान; पढ़िए खबर
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1031050

इंदौर के ऑटो चालक की हकीकत जानकर जाग उठेगा आपका ईमान; पढ़िए खबर

रुपये और जेवरात से भरे सवारी का बैग लौटाकर ऑटो चालक सलीम ने कहा-अल्लाह मुझे ईमानदारी की राह पर हमेशा चलाता रहे.  

अलामती तस्वीर
अलामती तस्वीर

इंदौरः इंदौर के एक ऑटो रिक्शा चालक (Auto Driver) ने सोने के जेवरात वाला बैग (Bag Containing Gold ) उसके मालिक को लौटाकर ईमानदारी की मिसाल पेश की है. पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि मुंबई से बस से बृहस्पतिवार को इंदौर आए रोहित विश्वकर्मा तीन इमली चैराहा पर मोहम्मद सलीम (Mohammad Saleem) के ऑटो रिक्शा में सवार हुए और वह अपना बैग इस तिपहिया वाहन में भूल गए. उन्होंने बताया कि विश्वकर्मा के इस बैग में सोने के जेवरात के साथ अहम दस्तावेज और दवाइयां थीं, इसलिए वह दिन भर इस सामान को शहर के अलग-अलग स्थानों पर ढूंढते रहे, लेकिन उन्हें इसका पता नहीं चल सका.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि ऑटो रिक्शा चालक मोहम्मद सलीम काम के बाद बृहस्पतिवार रात अपने घर लौटे, तो उन्हें अपने वाहन में विश्वकर्मा का बैग मिला जिसे उन्होंने आजाद नगर के क्षेत्रीय थाने में जमा करा दिया.

सलीम ने कहा, मैंने बैग खोलकर तक नहीं देखा
सलीम ने कहा कि मैंने बैग खोलकर तक नहीं देखा और सीधे पुलिस थाने जाकर इसे जमा करा दिया. चूंकि बृहस्पतिवार को मैंने कई सवारियों को उनकी मंजिल तक छोड़ा था. इसलिए मुझे याद नहीं आ रहा था कि यह बैग किस शख्स का है. 50 वर्षीय ऑटो रिक्शा चालक ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि आखिरकार बैग उसके मालिक के पास पहुंच गया है. अल्लाह मुझे ईमानदारी की राह पर चलाता रहे. 

Zee Salaam Live Tv

Trending news

;