स्कूल नहीं खुलने से बच्चों का जिस्मानी वर्ज़िश ना के बराबर है. जिससे बच्चे तनाव और ऐंजाइयटी का शिकार हो सकते हैं. इसलिए मेहकमा ने हर हफ्ते जिस्मानी वर्ज़िश की क्लॉस भी ऑनलाइन मुनअकिद करने का फैसला किया है
Trending Photos
)
नई दिल्ली: कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन/अनलॉक के एक लंबे अरसे के बाद दिल्ली में होटल खोलने की इजाज़त दे दी गई है. दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की मीटिंग मेंबड़ा फैसला लेते हुए दिल्ली हुकूमत ने पिछले करीब 5 महीने से बंद होटलों (Hotels) को वापस खोलने की इजाज़त दे दी है. इसके अलावा हफ्तावारी बाज़ारों को भी ट्रायल बेसिस पर काम शुरू करने मंजूरी हुकूमद ने दे दी है.
इस मीटिंग में बच्चों की पढ़ाई को ध्यान में रखते हुए हुकूमत ने अहम फैसला सुनाया है. इसके मुताबिक एजुकेशन डिपार्टमेंट अब हर बुध को बच्चों को ऑनलाइन जुम्बा डांस, योगा, ऐरोबिक्स जैसी कई फिजिकल ऐक्टिविटी की ट्रेनिंग देगा. जिससे बच्चों का जिस्मानी और दिमागी तरक्की होगी.
मेहकमा ने बताया कि कोविड-19 के दौरान स्कूल नहीं खुलने से बच्चों का जिस्मानी वर्ज़िश ना के बराबर है. जिससे बच्चे तनाव और ऐंजाइयटी का शिकार हो सकते हैं. इसलिए मेहकमा ने हर हफ्ते जिस्मानी वर्ज़िश की क्लॉस भी ऑनलाइन मुनअकिद करने का फैसला किया है. इसके अलावा यूट्यूब पर बच्चों के लिए प्री-रिकॉर्डेड सेशन अपलोड किए जाएंगे और हर बुध को ये क्लॉस मुनअकिद की जाएगी. इसमें KG से पांचवी जमात के बच्चों के लिए सेशन 20 से 25 मिनिट का होगा. जबकि पांचवी जमात से आगे के तलबा के ये सेशन 30 से 35 मिनिट का होगा.
Zee Salaam LIVE TV