Telangana Election result: तेलंगाना में कैसा रहा ओवैसी की पार्टी का प्रदर्शन; किंग मेकर बनने का सपना टूटा
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1993651

Telangana Election result: तेलंगाना में कैसा रहा ओवैसी की पार्टी का प्रदर्शन; किंग मेकर बनने का सपना टूटा

Telangana विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने अपने प्रदर्शन से सबको चौका दिया है. लेकिन इस चुनाव में सबकी नजर ओवैसी की पार्टी के प्रदर्शन पर भी लगी हुई थी, आइये जानते असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने कैसा प्रदर्शन किया. 

Telangana Election result: तेलंगाना में कैसा रहा ओवैसी की पार्टी का प्रदर्शन; किंग मेकर बनने का सपना टूटा

Telangana Election Result: तेलंगाना विधानसभा चुनाव में इस बार बड़ा उलट फेर देखने मिला है. तेलंगाना की सबसे बड़ी पार्टी BRS के हाथों से कांग्रेस ने सत्ता छीन ली है, लेकिन इन सब चर्चाओं के बीच लोग ये जानना चाहते हैं कि हमेशा सुर्खयों में रहने वाले असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (AIMIM) ने इन चुनावों में कैसा प्रदर्शन किया. AIMIM को कितनी सीटे मिली. 

कांग्रेस ने नहीं बनने दिया किंग मेकर
असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी का दब-दबा हैदराबाद के आस-पास की सीटों पर माना जाता है. AIMIM अक्सर मुस्लिम बहुल सीटों पर ही चुनाव लड़ती है, लेकिन ओवैसी तेलंगाना के सभी सीटों के मुस्लिम वोटरों पर असर रखते हैं. BRS का AIMIM से गठबंधन होने की वजह से जिन सीटों पर AIMIM का उम्मीदवार नहीं होता उन सीटों पर ओवैसी समर्थक वोट BRS को जाता है. तेलंगाना की राजनीति में ओवैसी किंग मेकर माने जाते है, इस चुनाव में भी लग रहा था कि अगर BRS को सत्ता का आकड़ा छूने में थोड़ी कमी पड़ेगी तो ओवैसी अपना समर्थन दे BRS की सरकार बनाने में मदद कर सकते हैं, लेकिन कांग्रेस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बहुमत का आकड़ा बेहद आसानी से छू लिया. 

कैसा रहा AIMIM के लिए ये चुनाव?
AIMIM को इस चुनाव में ना घाटा हुआ ना फायदा, 2018 के विधानसभा चुनाव में AIMIM ने 8 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे, जिसमें से सात उम्मीदवार जीत कर आए थे. इस बार भी AIMIM के सात उम्मीदवारों ने ही जीत हासिल की है. आपको बता दें AIMIM पार्टी ने इस बार 9 सीटों पर चुनाव लड़ा था. जिनमें AIMIM ने चारमीनार,  मलकपेट, बहादुरपुरा, चंद्रयानगुट्टा, नामपल्ली, कारवन, राजेंदर नगर, याकुतपुरा और जुबली हिल्स शामिल है. राजेंदर नगर और जुबली हिल्स सीट पर AIMIM को हार का सामना करना पड़ा है

Trending news

;