मरकज़ी हुकूमत का बड़ा ऐलान: दिल्ली के इस ज़िले के अलावा कहीं नहीं होंगे 10वीं के इम्तेहानात
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam677066

मरकज़ी हुकूमत का बड़ा ऐलान: दिल्ली के इस ज़िले के अलावा कहीं नहीं होंगे 10वीं के इम्तेहानात

एचआरडी मिनिस्टर ने यह भी साफ किया कि नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के जो तालिबे इल्म पहले ही इम्तेहानात में शामिल हो चुके हैं, उन्हें फिर से इम्तेहान देने की ज़रूरत नहीं है.

फाइल फोटो...
फाइल फोटो...

नई दिल्ली: ह्यूमन रिसोर्सेज़ डेवलपमेंट (HRD) मिनिस्टर डॉ. रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने मंगल को एक ट्वीट कर जानकारी देते हुए बताया है कि दिल्ली के नॉर्थ ईस्ट जिले को छोड़कर मुल्क में कहीं भी CBSE के दसवीं के बोर्ड के इम्तेहानात नहीं होंगे. 

डॉ. रमेश पोखरियाल ट्वीट किया,"सिर्फ नॉर्थ ईस्ट दिल्ली को पूरे मुल्क में कहीं भी दसवीं के इम्तेहनात नहीं होंगे. इम्तेहनात से पहले तलबा को तैयारी के लिए दस दिन का वक्त भी दिया जाएगा."

एचआरडी मिनिस्टर ने यह भी साफ किया कि नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के जो तालिबे इल्म पहले ही इम्तेहानात में शामिल हो चुके हैं, उन्हें फिर से इम्तेहान देने की ज़रूरत नहीं है. ये इम्तेहानात सिर्फ उन तलबा के लिए हैं, जो दिल्ली फसादात के दौरान शामिल नहीं हो पाए थे. नए शेड्यूल का ऐलान अगले दो दिन के अंदर कर दिया जाएगा. 

याद रहे कि मरकज़ी हुकूमत ने 16 मार्च को कोरोना वायरस के चलते पूरे मुल्क में लॉकडाउन का ऐलान किया था. तभी से पूरे मुल्क की यूनिवर्सिटियां और स्कूल बंद हैं. बाद में 16 मार्च को लॉकडाउन 2.0 की का ऐलान किया गया जिसे अब इसे 17 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है.

Zee Salaam Live TV

Trending news

;