बता दें कि सेंट्रल स्कूल, नवोदय से लेकर सभी सूबों को अपने-अपने सूबाई तालीमी बोर्ड के स्कूलों में इसी गाइडलाइन को नाफिज़ करना होगा.
Trending Photos
नई दिल्ली: कोरोना काल में बच्चों की पढ़ाई के नुकसान को देखते हुए वालिदैन को मोबाईल, लैपटॉप के ज़रिए ऑनलाइन क्लासेज़ का मुतबादल पेश किया गया है लेकिन ऑनलाइन पढ़ाई से बच्चों के स्क्रीन टाइम में इज़ाफे से वालिदैन को फिक्र होने लगी है. इसी फिक्र को देखते हुए ह्यूमन रिसोर्स डेवेलपमेंट मिनिस्टर की जानिब से गाइडलाइन जारी कराई है. इस गाइडलाइन के तहत बच्चों की उम्र और ज़रूरत के मुताबिक ही इनकी ऑनलाइन क्लासेज़ तय की गई है.
एचआरडी मिनिट्री के ज़रिए जारी की गईं हिदायात के मुताबिक KG-NURSERY के लिए - सिर्फ 30 मिनट की क्लास, 1 से 8वीं तक के लिए - 30 से 45 मिनट के दो सेशन, 9वीं से 12वीं के लिए - 30 से 45 मिनट के चार सेशन होंगे.
बता दें कि सेंट्रल स्कूल, नवोदय से लेकर सभी सूबों को अपने-अपने सूबाई तालीमी बोर्ड के स्कूलों में इसी गाइडलाइन को नाफिज़ करना होगा. इस गाइडलाइन के ज़रिये हुकूमत बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ उनकी जिस्मानी और दिमागी सेहत को भी मुतवाज़िन रखना चाहती है.
Zee Salaam LIVE TV