IPL Mega Auction 2022: अचानक नीचे गिरे नीलामी कराने वाले ह्यूज एडमीड्स, इस खिलाड़ी की लग रही थी बोली
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1095703

IPL Mega Auction 2022: अचानक नीचे गिरे नीलामी कराने वाले ह्यूज एडमीड्स, इस खिलाड़ी की लग रही थी बोली

दुनियाभर के मशहूर ऑक्शनर्स में शुमार किया जाने वाले ह्यूज ब्रिटेन के रहने वाले हैं. एक खबर के मुताबिक वो अब तक करीब ढाई हज़ार से ज्यादा नीलामी करा चुके हैं

File Photo
File Photo

IPL AUCTION आज आईपीएल की नीलामी चल रही है. इस दौरान बड़ा घटना पेश आई है. नीलामी करा रहे ह्यूज एडमीड्स अचानक बेहोश होकर गिर पड़े. इसके बाद ऑक्शन रोक दिया गया. जिस समय ह्यूज एडमीड्स गिरे उस वक्त श्रीलंका के ऑलराउंडर वानेंदु हसारंगा की बोली लगवा रहे थे.  बताया जा रहा है कि वो ह्यूज गलती से गिरे हैं और उन्हें सेहत से संबंधित कोई समस्या नहीं है. 

यह भी पढ़ें: IPL Mega Auction 2022 की चौंका देने वाली बातें, इन दिग्गजों को हुआ नुकसान और फायदा

कौन हैं ह्यूज एडमीड्स?
बता दें कि रहे ह्यूज एडमीड्स साल 2019 में आईपीएल की नीलामी करा रहे हैं. ह्यूज एडमीड्स इंटरनेशनल फाइन आर्ट, क्लासिक कार और चैरिटी ऑक्शनर रहे हैं. उन्हें दुनियाभर के मशहूर ऑक्शनर्स में शुमार किया जाता है. ह्यूज ब्रिटेन के रहने वाले हैं. एक खबर के मुताबिक वो अब तक करीब ढाई हज़ार से ज्यादा नीलामी करा चुके हैं.

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news

;