यह घटना मध्य प्रदेश के बैतूल जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर पुलिस चौकी घोड़ाडोंगरी के नजदीकी गांव आमडोह में सोमवार को घटी.
Trending Photos
बैतूलः मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के एक गांव में अपनी स्कूल बस छूटने से व्यथित कक्षा 9वीं के छात्र ने कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने यह जानकारी दी है. यह घटना बैतूल जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर पुलिस चौकी घोड़ाडोंगरी के नजदीकी गांव आमडोह में सोमवार को घटी. घोड़ाडोंगरी पुलिस चैकी प्रभारी रवि शाक्य ने मंगलवार को बताया कि 14 साल का राहुल सरदार कक्षा 9वीं का छात्र था। सोमवार को वह स्कूल जाने के लिए घर से निकलकर सड़क पर पहुंचा, लेकिन उसकी बस छूट गई. वह रोते हुए घर आया और उसने घर के पीछे आम के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
स्कूल से कभी गैर-हाजिर नहीं होता था छात्र
पुलिस ने बताया कि राहुल के चाचा कनिक सरदार के मुताबिक राहुल रोजाना स्कूल जाता था, वह कभी स्कूल में गैर-हाजिर नहीं रहता था. बस छूटने के कारण स्कूल न जा पाने से वह बहुत दुखी था और इसी कारण उसने आम के पेड़ पर फांसी लगा ली.
पढ़ाई में बेहद होशियार था राहुल
कनिक सरदार ने कहा, ‘‘राहुल पढ़ाई में इतना होशियार था कि उसे हर विषय में पूरे अंक मिलते थे. पढ़ाई के प्रति उसकी लगन बहुत ज्यादा थी. वह प्रतिदिन स्कूल जाता था लेकिन सोमवार को स्कूल बस छूट जाने के कारण वह अवसाद में आ गया और उसने घर के पीछे आम के पेड़ पर फांसी का फंदा बनाया और उस पर झूल गया जिससे उसकी मौत हो गई.
Zee Salaam Live Tv