एसडीओपी मनीष कुंवर ने बताया कि बीवी का फोन बिज़ी होना मुल्ज़िम शख्स को इतना नागवार गुज़रा कि वह क्वॉरंटीन सेंटर की छत कूदकर भागा.
Trending Photos
जशपुर: मध्य प्रदेश के जशपुर जिले में एक शख्स क्वॉरंटीन सेंटर से भागकर घर पहुंचा और अपनी अहलिया (बीवी) का हाथ काटकर शरीर से अलग कर दिया. वारदात बगीचा थाना इलाके की है. एसडीओपी मनीष कुंवर ने मुल्ज़िम शख्स के हवाले से बताया कि वह क्वॉरंटीन सेंटर में रहने के दौरान जब भी अपनी बीवी को कॉल करता तो फोन बिज़ी रहता था. इस वजह से वह अपनी बीवी से नाराज़ रहता था.
दूसरे सूबे से लौटने के बाद जशपुर इंतेज़ामिया ने उसे क्वॉरंटीन सेंटर में रखा था. मुल्ज़िम शख्स छह दिनों से क्वॉरंटीन सेंटर में था. बुध की रात वह क्वॉरंटीन सेंटर से भाग गया और घर पहुंचकर इस वारदात को अंजाम दिया. एसडीओपी मनीष कुंवर ने बताया कि बीवी का फोन बिज़ी होना मुल्ज़िम शख्स को इतना नागवार गुज़रा कि वह क्वॉरंटीन सेंटर की छत कूदकर भागा.मुल्ज़िम ने अपने घर पहुंचकर धारदार हथियार से बीवी का हाथ काटकर अलग कर दिया.
मुल्ज़िम ललित कोरवा उड़ीसा में रहता था. वह लॉकडाउन के दौरान वापस अपने गांव कुरहाटेपना लौटा था. रंगपुर में इंतेज़ामिया के ज़रिए बनाए गए क्वॉरंटीन सेंटर में उसे रखा गया था. ज़ख्मी बीवी को इलाज के लिए बगीचा के कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर में दाखिल कराया गया, यहां इब्तेदाई इलाज के बाद उसे अंबिकापुर रेफर कर दिया गया. पुलिस मुल्ज़िम शख्स के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है उसकी गिरफ्तारी में जुट गई है.
Zee Salaam Live Tv