बेटी हुई तो अस्पताल में ही पति ने पत्नी से की मारपीट, जान से मारने की धमकी दी
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam857861

बेटी हुई तो अस्पताल में ही पति ने पत्नी से की मारपीट, जान से मारने की धमकी दी

आज के समय में बेटियां, बेटों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं लेकिन आज भी कुछ इस तरह की मानसिकता के लोग हमारे समाज में हैं जो बेटियों को बेटों से कमजोर समझते हैं. एक ऐसा ही मामला सामने आया है मध्य प्रदेश के सागर से.

बेटी हुई तो अस्पताल में ही पति ने पत्नी से की मारपीट, जान से मारने की धमकी दी

नई दिल्ली: आज के समय में बेटियां, बेटों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं लेकिन आज भी कुछ इस तरह की मानसिकता के लोग हमारे समाज में हैं जो बेटियों को बेटों से कमजोर समझते हैं. एक ऐसा ही मामला सामने आया है मध्य प्रदेश के सागर से. यहां एक महिला ने अस्पताल में बेटी को जन्म दिया तो उसकी सास ने अपनी बहू का मुंह तक देखने से इनकार कर दिया. यहां तक कि पति ने भी जान से मारने की धमकी दे डाली.

यह भी पढ़ें: शादी का झूठा वादा करने वालों के लिए सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी, कही यह बड़ी बात

वंश आगे बढ़ाना चाहती है सास
खबरों के मुताबिक पीड़ित महिला का कहना है कि वह रेलवे में नौकरी करती है और पति का भी खर्च खुद ही उठाती है. उसके बावजूद पति उसके साथ मारपीट करता है. महिला ने बताया कि उसकी सास अपना वंश आगे बढ़ाने के लिए बेटा चाहती थी लेकिन बेटी पैदा हो गई. जिस वजह से उसकी सास ने बहु का मुंह तक देखने से इनकार कर दिया. 

fallback

यह भी पढ़ें: सोने से पहले इस चीज के साथ एक चम्मच अजवाइन खाएं पुरुष, मिलेंगे चौंकाने वाले फायदे

पति ने दे जान से मारने की धमकी
बेशक डिलीवरी के बाद किसी भी पत्नी को अपने पति से प्यार भरी नज़रों की उम्मीद होती है, लेकिन यहां पीड़िता के साथ बिल्कुल उलट हुआ. दरअसल महिला का पति गुस्से से लाल था. उसने अपनी पत्नी के साथ अस्पताल में ही मारपीट की और डिस्चार्ज होने के बाद अपनी पत्नी को जान से मारने तक की धमकी दे डाली. 

खबर के मुताबिक इस मामले में पुलिस ने पीड़िता के पति के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. 

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news

;