Owaisi Car Attack: ओवैसी ने कहा- न कभी सिक्योरिटी ली है न लेंगे, CM योगी और PM मोदी से की ये अपील
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1088454

Owaisi Car Attack: ओवैसी ने कहा- न कभी सिक्योरिटी ली है न लेंगे, CM योगी और PM मोदी से की ये अपील

Owaisi Car Attack: ओवैसी ने चुनाव आयोग को संबोधित करते हुए कहा कि इस हमले के पीछे कोई मास्टरमाइंड है. कुछ दिन पहले प्रयाराज में धर्म संसद में मेरी जान लेने की बात कही गई थी. इस पर ध्यान दिया जाना चाहिए. 

असदउद्दीन उवैसी
असदउद्दीन उवैसी

Owaisi Car Attack:: ऑल इंडिया मिजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ असदउद्दीन उवैसी ने दावा किया है कि गुरुवार के दिन जब वह उत्तर प्रदेश के मेरठ से दिल्ली वापस लौट रहे थे तब उन पर हमलावरों ने चार राउंड फाइरिंग की. उनके मुताबिक उन्हें टोल प्लाजा के पास निशाना बनाया गया जब उनकी गाड़ी धीमी हो गई. उवैसी ने बताया कि उनके ड्राइवर ने समझदारी दिखाई और तुरंत गाड़ी भगा ली. 

असदउद्दीन उवैसी ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में कहा कि उन्होंने राजनीति में अपना करिअर 1994 से शुरू किया है. लेकिन अब तक उन्होंने किसी भी तरह की सिक्योरिटी नहीं ली. उन्होंने कहा कि वह आगे भी किसी तरह की कोई सिक्योरिटी नहीं लेंगे. उन्होंने कहा कि 'जब मेरा वक्त आएगा तब मैं चला जाउंगा.' उन्होंने कहा कि मैं उत्तर प्रदेश में कैंपेन के लिए हमेशा जाउंगा.

यह भी पढ़ें: 12वीं की परीक्षा देने गई थी छात्रा, बच्ची को दिया जन्म; परीक्षा केंद्र पर बंटी मिठाईयां

ओवैसी ने चुनाव आयोग को संबोधित करते हुए कहा कि इस हमले के पीछे कोई मास्टरमाइंड है. कुछ दिन पहले प्रयाराज में धर्म संसद में मेरी जान लेने की बात कही गई थी. इस पर ध्यान दिया जाना चाहिए. 

ओवैसी ने प्रधानमंत्री मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी संबोधित करते हुए कहा कि इस मामले को देखा जाना चाहिए. 

असदउद्दीन उवैसी ने कहा कि कुछ लोग इस मामले को झूठी शोहरत पाने के लिए किया गया नाटक कह रहे हैं. लेकिन ऐसा नहीं है. उन्होंने कहा कि इस मामले के पीछे कोई मास्टरमाइंड है जो मेरी आवाज को नहीं सुनना चाहता है. 

Video:

Trending news

;