Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1181372

मनरेगा मामले में गिरफ्तार हुईं पूजा सिंघल, घर से बरामद हुआ था करोंड़ा का कैश

Pooja Singhal Arrest: पूजा सिंघल से मंगलवार मनरेगा मामले में जांच के लिए अपने पति के साथ ईडी दफ्तर पहुंची थीं, यहां उनके करीब 9 घंटे पूछताछ चली थी. याद रहे कि कि इन्फोर्समेंट डायरेक्टिवरेट (ED) ने मनरेगा मामले में कई जगहों पर छापेमारी की थी.

फाइल फोटो
फाइल फोटो

IAS Pooja Singhal Arrest: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फंसी आईएएस पूजा सिंघल को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि पूजा सिंघल बरामद हुई करोड़ों रुपये का हिसाब नहीं दे पा रही थीं. इसलिए उन्हें आज झारखंड के रांची से गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्हें आज ही मेडिकल के बाद अदालत में पेश किया जाएगा. 

पूजा सिंघल से मंगलवार मनरेगा मामले में जांच के लिए अपने पति के साथ ईडी दफ्तर पहुंची थीं, यहां उनके करीब 9 घंटे पूछताछ चली थी. याद रहे कि कि इन्फोर्समेंट डायरेक्टिवरेट (ED) ने मनरेगा मामले में कई जगहों पर छापेमारी की थी. यह मामला साल 2020 का है. 

यह भी देखिए
नागिन के वियोग में तड़पकर नाग ने त्यागा प्राण; आग की तरह फैल रही इस प्रेम कहानी की चर्चा

Add Zee News as a Preferred Source

इस मामले में यह दूसरी गिरफ्तारी है क्योंकि चार्टर्ड अकाउंटेंट सुमन कुमार को ईडी 7 मई को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. ईडी ने कुमार के यहां 17.51 ​​करोड़ रुपये और पल्स अस्पताल से 1.8 करोड़ रुपये बरामद किए हैं. ईडी को सीए सुमन कुमार के साथ उसके संबंध के विश्वसनीय सबूत मिलने के बाद सिंघल को गिरफ्तार किया गया था.

इससे पहले रविवार को ईडी ने पूजा सिंघल, आईएएस के पति अभिषेक झा से पल्स अस्पताल में तलाशी के सिलसिले में पूछताछ की थी. पूजा सिंघल खान और भूविज्ञान विभाग की सचिव और झारखंड राज्य खनिज विकास निगम लिमिटेड (जेएसएमडीसी) की प्रबंध निदेशक हैं.

ZEE SALAAM LIVE TV

TAGS

Trending news