Gaza War: इजरायल ने गाजा पर हमला कर के हमास के साथ तीन महीने से चल रहे युद्धविराम को तोड़ दिया है. इस हमले के बाद इलाके में संघर्ष बढ़ने की संभावना है. वहीं, इजरायली बंधकों के परिवार वालों ने नेतन्याहू पर इल्जाम लगाया है कि वह अपनी कुर्सी बचाने के लिए उनके परिवार वालों को मरने के लिए छोड़ दिया है. पूरी जानकारी के लिए नीचे स्क्रॉल करें.
Trending Photos
Gaza War: इजरायल और हमास के बीच पिछले जनवरी के महीने से युद्धविराम चल रहा था, लेकिन इजरायल ने एक बार फिर सीजफायर को तोड़ते हुए गाजा में भीषण हमला किया है. इजरायल के ताजा हमले में 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. वहीं, कई घायल है. इस हमले के बाद इजरायली बंधकों की रिहाई पर खतरा मडराने लगा है. इजरायली बंधकों और लापता लोगों के परिवारों के लिए काम करने वाली फोरम ने कहा है कि इजरायली सरकार ने गाजा पर हमला कर के इजरायली बंधकों को उनके हाल पर छोड़ दिया है.
दरअसल, इस साल के शुरूआत में ही युनाइटेड अरब अमिरात और कतर के सहयोग से दोनो पक्षों के बीच में जंगबंदी हुई थी. अब तक सीजफायर के दो चरण मुकम्मल हो गए थे, और डील के मुताबिक कई बार कैदियों की अदला-बदली भी हुई थी, लेकिन गुजिश्ता सप्ताह से दोनों पक्षों के बीच युद्धविराम को बढ़ाने और उसमें शामिल कुछ शर्तों को लेकर खटास बढ़ने लगा था. इजरायल ने गाजा पर हवाई बंबारी कर के युद्धविराम को तोड़ दिया है. IDF ने मंगलवार 18 मार्च को गाजा शहर में बड़े पैमाने पर एयर स्ट्राइक की है, जिसमें लगभग 200 लोगों की मौत हो गई है.
गाजा पर हमले के बाद इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा कि इजरायल 'अब से हमास के खिलाफ और ज्यादा ताकत से सैन्य कार्रवाई करेगा. इजरायल ने हमास पर इल्जाम लगाया है कि वह बंधकों को रिहा करने से बार-बार इनकार कर रहे थे, और सीरजफायर को बढ़ाने के प्रस्तावों से इनकार कर रहे थे. वहीं इजरायली बंधकों और लापता परिवारों के लिए काम करने वाली फोरम ने IDF के हमले के बाद एक बयान जारी किया है. जारी बयान में कहा गाया है कि इजरायल के नागरिकों का सबसे बड़ा डर सच हो गया है, और इजरायली सरकार ने बंधकों को उनके हाल पर छोड़ने का फैसला किया. साथ ही इजरायली बंधकों के परिजनों ने गुस्सा जताते हुए कहा है कि नेतन्याहू ने उनके परिवार वालों की रिहाई की प्रक्रिया को जान-बूझकर खत्म किया है.
इजरायली के स्थानीय मीडिया के मुताबिक एक इजरायली बंदी सैनिक निम्रोद कोहेन के पिता येहुदा कोहेन ने कहा है कि नेतन्याहू अपनी सत्ता को बचाए रखने के लिए एक बार फिर मेरे बेटे सहित बंधकों को खत्म करने और उनकी हत्या करने के लिए काम कर रहे हैं. याद रहे कि हमास इजरायल जंग के बाद से इजरायल में नेतन्याहू के खिलाफ लगातार प्रोटेस्ट हो रहे हैं. वहीं, एक और इजरायली बंधक ओमरी मीरान के पिता दानी मीरान ने कहा कि वे गाजा पर नए हमले के बारे में सुनकर डर गए है. उन्होंने कहा आज मैं पहले से कहीं ज़्यादा चिंतित हूं. उन्होंने कहा कि मुझे लग रहा था कि मेरा बेटा एक हफ्ते में आजाद हो जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि युद्धविराम पर बातचीत के लिए एक प्रतिनिधिमंडल भेजा गया है. मैं पहले ही कह चुका हूं कि यह प्रतिनिधिमंडल बेकार है. जब मैंने यह कहा तो लोग मुझ से नाराज हो गए लेकिन मैं सही था.