Trending Photos
जगदीप संधू/चंडीगढ: कोरोना वायरस धीरे-धीरे हिंदुस्तान में बढता ही जा रही है, जिसको शिकस्त देने के लिए हुकूमतें तरह-तरह के कदम उठी रही हैं. इसी सिम्त चंडीगढ इंतेज़ामिया ने फैसला लिया है कि अगर कोई भी शख्स बगैर मास्क पहने घर से बाहर निकलता है तो उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
बता दें कि मुल्क में चंडीगढ पहली ऐसी जगह बन चुका है जहां पर मास्क ना पहनने पर गिरफ्तारी होगी. हालांकि इससे पहले उत्तर प्रदेश , दिल्ली और मध्य प्रदेश समेत कई रियासतों ने भी बगैर मास्क के घर से बाहर निकलने पर कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है.
काबिल ज़िक्र है कि कोरोना वायरस मुल्क में अपना दायरा बढाता ही जा रहा है, वज़ारते सेहत की प्रेस कांफ्रेंस के मुताबिक हिंदुस्तान में 5734 लोग कोरोना वायरस से मुतास्सिर हैं और 473 लोग पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं, इसके अलावा 166 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है.
Zee Salaam Live TV