1 जुलाई से बदल जाएंगे इस बैंक के IFSC कोड, पैसों के लेन-देन से पहले पढ़लें खबर
Advertisement

1 जुलाई से बदल जाएंगे इस बैंक के IFSC कोड, पैसों के लेन-देन से पहले पढ़लें खबर

केनरा बैंक के साथ सिंडिकेट बैंक के मर्ज होने के बाद SYNB से शुरू होने वाले सभी eSyndicate IFSC बदल चुके हैं.

File PHOTO

नई दिल्ली: सिंडिकेट बैंक (Syndicate Bank) और कैनरा बैंक (Canara Bank) पिछले साल अप्रैल में मर्ज हो गए हैं. अगर आप भी इन बैंक के कस्टमर हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद अहम है क्योंकि एक जुलाई इस बैंक के IFSC कोड भी बदलने जा रहा है. सिंडिकेट बैंक IFSC कोड 30 जून 2021 तक ही काम करेंगे.

केनरा बैंक के साथ सिंडिकेट बैंक के मर्ज होने के बाद SYNB से शुरू होने वाले सभी eSyndicate IFSC बदल चुके हैं. SYNB से शुरू होने वाले सभी IFSC 1 जुलाई 2021 से डिसेबल हो जाएंगे. सिंडिकेट बैंक के साथ-साथ केनरा बैंक ने भी कस्टमर्स को इसके लिए अलर्ट जारी किया है. एक जुलाई अब करीब है इसलिए बैंक ने एक बार फिर सिंडिकेट बैंक के ग्राहकों को विज्ञापन के ज़रिए इस बारे में याद दिलाया है.

यह भी देखिए: Hasin Jahan की तस्वीर पर यूजर ने कहा,- जिस्म की नुमाइश मत करो, अल्लाह के पास जाना है

बैंक ने अपने कस्टमर्स से कहा है कि वे सभी मनी सेंडर्स को सूचित कर दें कि अब NEFT/RTGS/IMPS का इस्तेमाल करते समय CNRB से शुरू होने वाले नए IFSC का ही इस्तेमाल करें. इसके अलावा बैंक ने यह भी कहा है कि सिंडिकेट बैंक के पूर्ववर्ती IFSC में 10000 जोड़ें. जैसे- अगर पुराना IFSC, SYNB0003687 था तो अब इसके स्थान पर नया IFSC, CNRB0013687 हो जाएगा.

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news