बता दें कि आईआईटी दिल्ली मुल्क का पहला ऐसा तालीमी इदारा है जिसकी जिसकी टेस्टिंग किट इस्तेमाल में लाई जाएगी.
Trending Photos
नई दिल्ली: कोरोना काल के दौरान टेस्टिंग को लेकर एक अच्छी खबर आ रही है. बुध को हिंदुस्तान में दुनिया की सबसे सस्ती कोरोना किट लॉन्च की गई है. इस किट का नाम कोरोश्योर (Corosure) दिया गया है. यह किट आईआईटी दिल्ली ने बनाई है. HRD मिनिस्टर रमेश पोखरियाल निशंक ने यह किट लॉन्च की है.
इस किट से 85 मिनट में कोरोना वायरस की जांच का 100 फीसदी सही रिजल्ट मिलेगा. मौजूदा वक्त में कोरोना टेस्टिंग के लिए सैंपलिंग की जाती है और फिर उसका रिजल्ट घंटों बाद आता है, जबकि आईआईटी दिल्ली की टीम की जानिब से तैयार की गई यह किट जांच-फ्री अमल के तहत काम करती है.
बता दें कि आईआईटी दिल्ली मुल्क का पहला ऐसा तालीमी इदारा है जिसकी जिसकी टेस्टिंग किट इस्तेमाल में लाई जाएगी.
Zee Salaam LIVE TV