अफगानिस्तान में फंसे हैं, IIT-D के छात्र; सरकार से नहीं मिल रह है वीजा
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1026306

अफगानिस्तान में फंसे हैं, IIT-D के छात्र; सरकार से नहीं मिल रह है वीजा

कई छात्रों ने आईआईटी दिल्ली (IIT-D) में आवेदन किया और दाखिला पाने में भी कामयाब रहे, लेकिन बावजूद इसके ये छात्र आईआईटी दिल्ली (IIT-Delhi) नहीं आ सके, क्योंकि सरकार की तरफ से इनका वीजा मंजूर नहीं जारी किया गया. 

 

अलामती तस्वीर
अलामती तस्वीर

नई दिल्लीः अफगानिस्तान (Afghanistani Students) के कई छात्रों ने रिसर्च और टेक्नोलॉजी से जुड़े पाठ्यक्रमों के लिए भारतीय संस्थानों में आवेदन किया है. इनमें से कई छात्रों ने आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi) में आवेदन किया और दाखिला पाने में भी कामयाब रहे, लेकिन बावजूद इसके ये छात्र आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi) नहीं आ सके. इसका बड़ा कारण यह है कि इनमें से किसी भी छात्र को भारत का वीजा नहीं मिल सका है.
आईआईटी दिल्ली के निदेशक प्रोफेसर वी. राम गोपाल राव ने बताया कि आईआईटी दिल्ली ने भारत का वीजा हासिल करने के लिए आईआईटी दिल्ली से संबंधित अफगानी छात्रों की मदद की. ई-वीजा किस प्रकार हासिल किया जाए, कैसे इसके लिए आवेदन किया जाए, आवेदन के साथ क्या दस्तावेज संलग्न किए जाएं, इसमें आईआईटी दिल्ली के विशेषज्ञों ने अफगानी छात्रों का मार्गदर्शन किया, लेकिन किसी भी छात्र को भारत का ही वीजा अभी तक नहीं मिला है.

15 पीएचडी शोधार्थी अफगानिस्तान में फंसे 
आईआईटी दिल्ली के निदेशक का कहना है कि अफगानी छात्रों के वीजा के विषय पर आईआईटी दिल्ली केंद्रीय गृह मंत्रालय और विदेश मंत्रालय के संपर्क में है. प्रोफेसर वी रामगोपाल राव के मुताबिक जिस वक्त अफगानिस्तान में उथल-पुथल शुरू हुई उस समय आईआईटी दिल्ली के पीएचडी विभाग में 16 अफगानी छात्रों का नामांकन था. इनमें से एक छात्र भारत में था जबकि शेष 15 अफगानिस्तान में थे.

आईआईटी दिल्ली अपने छात्रों के साथ खड़ा रहेगा 
नए दाखिले के दौरान भी पीजी पाठ्यक्रमों की अंतिम तारीख बीत जाने के बावजूद अफगानी छात्रों को इन पाठ्यक्रमों में आवेदन करने का अतिरिक्त मौके दिए गए हैं. आईआईटी ने अफगानिस्तान की स्थिति को लेकर कहा कि वह अफगान छात्रों को कैंपस में वापस लाने की कोशिश करेगा. आईआईटी दिल्ली के मुताबिक संकट की इस घड़ी में आईआईटी दिल्ली अपने छात्रों और अफगानिस्तान के अपने पूर्व छात्रों के साथ खड़ा रहेगा. संकट की इस घड़ी में अब आईआईटी दिल्ली जैसे संस्थान अफगानिस्तान के अपने छात्रों की मदद के लिए आगे आए हैं.

बड़ी तादाद में अफगानिस्तान छोड़कर चुके हैं वहां के नागरिक 
तालिबान ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल समेत अफगानिस्तान के अधिकांश हिस्सों पर कब्जा कर लिया है. इसके बाद वहां स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. गौरतलब है कि अफगानिस्तान से अमेरिकी सेनाएं वापस लौट चुकी हैं. इस घटनाक्रम के उपरांत लगातार विभिन्न देशों के राजनयिक भी अफगानिस्तान से वापस लौटे हैं. उनके अलावा बड़ी संख्या में महिलाएं और कारोबारी भी अफगानिस्तान छोड़कर स्वदेश लौट चुके हैं.

Zee Salaam Live Tv

Trending news

;