नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का पाकिस्तान और कश्मीर के मुद्दे पर बड़ा बयान आया है. तहरीक-ए-इंसाफ के चीफ इमरान ने बुधवार को कहा है कि अमेरिका चाहता है कि पाकिस्तान कश्मीर के मुद्दा ना उठाए ताकि भारत को मजबूती मिल सके. इमरान का कहना है कि अमेरिका भारत को इस्लिए मजबूत करना चाहता है कि ताकि वह चीन को कमजोर कर सके. उन्होंने कहा कि अमेरिका पाकिस्तानी सरकार पर भी दबाव बना रही है और पाकिस्तानी सरकार इसी दबाव के कारण इजरायल और हिंदुस्तान से अपने रिश्तों को सुधारना चाहती है.


पाकिस्तानी सरकार की अपने सैन्य अड्डों को सौंपनी की तैयारी


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस सेमिनार के दौरान इमरान खान ने आरोप लगाया कि पाकिस्तानी सरकार अपने फौजी अड्डों को अमेरिका को सौंपने का माहौल बना रही है. इमरान खान ने कहा कि अमेरिका को फौजी अड्डे देने में पाकिस्तान की भलाई नहीं है. इसी वजह से उन्होंने इसके लिए मना कर दिया था. उन्होंने कहा कि अमेरिका किसी की बेहतरी नहीं चाहता. 


'मुल्क को टिश्यू पेपर की तरह इस्तेमाल नहीं करने दूंगा'


एक सेमिनार के दौरान इमरान खान ने इस बात का जिक्र किया था. उन्होंने कहा मैं अमेरिका के साथ अच्छे रिश्ते कायम करना चाहता हूं. लेकिन मैं उन्हें मुल्क को टिश्यू पेपर की तरह इस्तेमाल नहीं करने दे सकता. अमेरिका चाहता है कि पाकिस्तान इजराइल को मान्यता दे और कश्मीर के मसले पर ना बोले ताकि हिंदुस्तान मजबूत हो और चीन कमजोर हो सके.


अमेरिका के कारण हुआ पाकिस्तान में नुकसान


इमरान खान ने कहा कि अमेरिका की सदाकत वाली जंग में पाकिस्तान को काफी नुकसान झेलना पड़ा. उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पाकिस्तान को अमेरिका से 20 अरब डौलर की सहायता मिली, लेकिन तकरीबन 150 अरब डॉलर का नुकसान हुआ. अमेरिका ने पाकिस्तान का इस्तेहसाल (शोषण) किया है.


आपको बता दें पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री ने अपने सरकार गिरने का दोष अमेरिका को दिया था. उन्होंने कहा था कि अमरीका की साजिश की और उनकी सरकार को गिराया गया. इस सेमिनार के दौरान इमरान सरकार में सूचना औ प्रासारण मंत्री ने इमरान की इसी बात को दोहराया और कहा कि पहले अमेरिका ने इमरान खान की सरकार गिराने की साजिश रची और अब पाकिस्तानी सरकार एक नई कहानी रच रही है कि अगर इमरान खान की सरकार पाकिस्तान की सत्ता में और रहती तो मुल्क की आर्थिक हालत और खराब हो जाती.


Zee Salaam Live TV