Lockdown : अलीगढ़ में लोगों ने पुलिस कारकुनान पर फेंके पत्थर, एक ज़ख्मी
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam671078

Lockdown : अलीगढ़ में लोगों ने पुलिस कारकुनान पर फेंके पत्थर, एक ज़ख्मी

अलीगढ़ के भुजपुरा में बाजार बंद कराने पहुंचे पुलिस अहलकारो पर लोगों ने बरसाए पत्थर

Lockdown : अलीगढ़ में लोगों ने पुलिस कारकुनान पर फेंके पत्थर, एक ज़ख्मी

अलीगढ़: कोरना वायरस से बचने के लिए पूरा मुल्क लॉकडाउन है. लेकिन कोरोना वॉरियर्स कोरोना से जंग लड़ रहे हैं. दूसरों की ज़िंदगी बचाने के लिए वो खुद की ज़िंदगी खतरे में डाल रहे हैं लेकिन समाज के कुछ स्वार्थ से निहित लोगों को यह बात समझ नहीं आ रही है. आए दिन कोरोना वॉरियर्स पर पत्थरबाजी और हमले की ख़बरे आती रहती हैं . लेकिन क्या किसी ने यह सोचा है कि आखिर ये लोग अपनी ज़िंदगी क्यो खतरे में डाल रहे हैं..?

अलीगढ़  के कोतवाली थाना इलाके के भुजपुरा से भी पुलिस अहलकारों पर पत्थर बरसाने की ख़बर सामने आई. एहतियात के तौर पर जारी निर्देशों पर काम कर रहे पुलिस अहलकार बाजार बंद करवाने पहुंचे थे.लेकिन वहां मौजूद भीड़ ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. पत्थरबाज़ी में कुछ पुलिस कारकुनान ज़ख्मी हो गए.

बता दें कि सुबह 6:00 बजे से 10:00 बजे तक लॉक डाउन में छूट दी जाती है जिसमें पब्लिक अपना जरूरत का सारा सामान खरीद सके आज जब पुलिस 10:00 बजे बाजार बंद कराने हो गई तो सब्जी मंडी भुजपुरा पर पुलिस के ऊपर पथराव किया गया. जिसके बाद मौके पर भारी तादाद में फोर्स पहुंच गई.

Trending news

;