Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1184822

"तुम मेरे न हुए तो किसी और की होने न दूंगी"; दो सौतन के झगड़े में गई 4 लोगों की जान

शौहर की दूसरी शादी से नाराज पत्नी ने पेट्रोल छिड़ककर सौतन, सास और पति को आग लगा दी और उस आग में खुद भ्सी झुलस कर मर गई.

अलामती तस्वीर
अलामती तस्वीर

दरभंगाः बिहार के दरभंगा जिले के बिरौल थाना अंतर्गत सुपौल बाजार के शेखपुरा टोला में दो सौतन के झगड़े में चार लोगों की मौत हो गई. शवों को पोस्टमार्टम के लिए दरभंगा मेडिकल कालेज अस्पताल भेज दिया गया है और पड़ोसी जिला मुजफ्फरपुर से विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम को जांच के लिए बुलाया गया है. इस घटना की पूरे इलाके में चर्चा हो रही है.

पति, सास और दोनों बीवियों की मौत 
बिरौल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनीष चंद्र चौधरी ने बताया कि शनिवार को शेखपुरा टोला में दो सौतन के झगड़े में एक महिला ने अपने पति, सौतन और सास के ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी और खुद भी उस आग की चपेट में आ गई, जिससे इस हादसे में चारों की मौत हो गई. महलूकीन की पहचान बीबी परवीन उर्फ गुलशन खातून (35), उसका पति खुर्शीद आलम (40), उसकी सास जुबेदा खातून (65) और सौतन रौशन खातून (28) के तौर पर की गई है. 

पति की दूसरी शादी से नाराज थी पहली पत्नी  
पुलिस अधिकारी ने बताया कि शेखपुरा मुहल्ला के रहने वाले खुर्शीद आलम की शादी करीब 10 साल पहले परवीन बीवी से हुई थी, लेकिन बच्चा नहीं होने की वजह से खुर्शीद ने रोशनी खातून से दूसरा निकाह कर लिया. इस बीच दोनों बीवियों में विवाद होने लगा. खुर्शीद और उसके पहली पत्नी बीवी परवीन के बीच भी रोशनी को लेकर अक्सर झगड़ा होता था. परवीन नहीं चाहती थी कि उसका शौहर अपनी दूसरी बीवी रोशनी खातून से किसी भी तरह का संबंध रखे. शुक्रवार की रात भी इसे लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद परवीन ने पूरे घर में पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी. जिसमें परवीन सहित घर के सभी चार सदस्य बुरी तरह झुलस गए और बाद में सभी की मौत हो गई.

Add Zee News as a Preferred Source

Zee Salaam embed

TAGS

Trending news